ETV Bharat / state

बच्चे की हत्या के बाद बोला- 'प्रभु का आदेश था... बलि चढ़ाओ... शक्तिशाली बन जाओ' - लापता बच्चे का शव बरामद

जमुई में लगातार दूसरे दिन लापता बच्चे का शव बरामद होने से पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. ताजा मामला चाय गांव का है. यहां एक युवक ने अपनी सिद्धि के लिए एक 7 वर्षीय बच्चे की बलि चढ़ा दी. पढ़ें पूरी खबर...

Police have recovered body of missing child in Jamui
Police have recovered body of missing child in Jamui
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 2:19 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई जिले ( Jamui Crime ) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. ताजा मामला जिले के झाझा थाना (Jhajha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत चाय गांव का है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी सिद्धि के लिए एक 7 वर्षीय बच्चे की बलि (child sacrificed) चढ़ा दी. आरोपी का कहना है कि प्रभु बोले थे कि अगर बच्चे की बलि चढ़ाओगे तो और शक्तिशाली हो जाओगे. जिसके बाद बच्चे का अपहरण कर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - गया में बुलेट सवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मृतक बच्चे की पहचान मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. पहले बच्चे का अपहरण किया, उसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. बात दें कि आरोपित मृतक बच्चे का पड़ोसी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम से बच्चा लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान जंगल पहाड़ी क्षेत्र से बच्चे का शव बरामद (Child Body Found) किया. साथ ही साथ आरोपित युवक सहित मोटरसाइकिल, चाकू और खून से लथपथ कपड़ा बरामद किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाय रविदास टोला के मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार को पड़ोसी लाटो दास ने बाइक पर घुमाने के बहाने ले गया था. इसी क्रम गांव में घुमाते हुए नदी के रास्ते जंगल में ले गया, जहां आरोपित ने तेज हथियार से बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बच्चे का शव जंगल में छोड़कर घर चला आया.

वहीं, जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बच्चे की खोज करने लगे. जिस युवक ने बच्चे को अपने साथ ले गया था, उससे ग्रामीणों ने पूछताछ किया लेकिन वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. देर शाम आठ बजे स्वजनों ने घटना की जानकारी झाझा थाना पुलिस को दी.

पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. जहां आरोपी ने पुलिस को बताया कि हमारे शरीर पर देवता का वास रहता है. प्रभु ने कहा कि अगर एक बच्चे की बलि चढ़ाओगे तो और शक्तिशाली हो जाओगे. उसी बात में आकर देवता के आदेश का पालन किया.

आरोपी द्वारा बताए गए पते पर जाकर पुलिस ने काफी मशकत के बाद जंगली पहाड़ी क्षेत्र से बच्चे का शव बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल है.

वहीं, दूसरी घटना जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार से सटे मानपुर गांव की है. यहां सोमवार को एक पांच वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसियों ने आपसी रंजिश के कारण बच्चे की हत्या की थी. पुलिस ने मौके से आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में छोटू ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नंदू मोदी के कहने पर उसने बच्चे की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें -

Heinous Murder : नाक, आंख, गला में तब तक चाकू गोदता रहा जब तक मर नहीं गया

पड़ोसी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, पति की हत्या कर शव नदी में फेंका

जमुई: बिहार के जमुई जिले ( Jamui Crime ) से दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. ताजा मामला जिले के झाझा थाना (Jhajha Police Station) क्षेत्र अंतर्गत चाय गांव का है. यहां एक 25 वर्षीय युवक ने अपनी सिद्धि के लिए एक 7 वर्षीय बच्चे की बलि (child sacrificed) चढ़ा दी. आरोपी का कहना है कि प्रभु बोले थे कि अगर बच्चे की बलि चढ़ाओगे तो और शक्तिशाली हो जाओगे. जिसके बाद बच्चे का अपहरण कर जंगल में ले जाकर हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें - गया में बुलेट सवार युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

मृतक बच्चे की पहचान मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार के रूप में हुई है. पहले बच्चे का अपहरण किया, उसके बाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी. बात दें कि आरोपित मृतक बच्चे का पड़ोसी है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम से बच्चा लापता था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान जंगल पहाड़ी क्षेत्र से बच्चे का शव बरामद (Child Body Found) किया. साथ ही साथ आरोपित युवक सहित मोटरसाइकिल, चाकू और खून से लथपथ कपड़ा बरामद किया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चाय रविदास टोला के मंगरु दास के पुत्र मिथुन कुमार को पड़ोसी लाटो दास ने बाइक पर घुमाने के बहाने ले गया था. इसी क्रम गांव में घुमाते हुए नदी के रास्ते जंगल में ले गया, जहां आरोपित ने तेज हथियार से बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने बच्चे का शव जंगल में छोड़कर घर चला आया.

वहीं, जब शाम तक बच्चा घर नहीं लौटा तो परिजनों ने बच्चे की खोज करने लगे. जिस युवक ने बच्चे को अपने साथ ले गया था, उससे ग्रामीणों ने पूछताछ किया लेकिन वह कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. देर शाम आठ बजे स्वजनों ने घटना की जानकारी झाझा थाना पुलिस को दी.

पुलिस दलबल के साथ गांव पहुंची और आरोपित युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. जहां आरोपी ने पुलिस को बताया कि हमारे शरीर पर देवता का वास रहता है. प्रभु ने कहा कि अगर एक बच्चे की बलि चढ़ाओगे तो और शक्तिशाली हो जाओगे. उसी बात में आकर देवता के आदेश का पालन किया.

आरोपी द्वारा बताए गए पते पर जाकर पुलिस ने काफी मशकत के बाद जंगली पहाड़ी क्षेत्र से बच्चे का शव बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. लोगों का आरोप है कि पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में असफल है.

वहीं, दूसरी घटना जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र अंतर्गत अलीगंज बाजार से सटे मानपुर गांव की है. यहां सोमवार को एक पांच वर्षीय मासूम की गला दबाकर हत्या (Murder) करने का मामला सामने आया था. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पड़ोसियों ने आपसी रंजिश के कारण बच्चे की हत्या की थी. पुलिस ने मौके से आरोपी छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में छोटू ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि नंदू मोदी के कहने पर उसने बच्चे की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें -

Heinous Murder : नाक, आंख, गला में तब तक चाकू गोदता रहा जब तक मर नहीं गया

पड़ोसी के प्यार में हैवान बनी पत्नी, पति की हत्या कर शव नदी में फेंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.