ETV Bharat / state

गैंग में शामिल नहीं होने पर लुटेरों ने युवक को मारी गोली, हालत गंभीर - crime news

घायल युवक का आरोप है कि पुलिस के पास भी लूट का रुपया पहुंचता है. हइसलिए पुलिस कारवाई नहीं करती है.

अस्पताल में घायल युवक
author img

By

Published : Mar 28, 2019, 11:44 AM IST

जमुईः दहियारी पंचायत के एक युवक को लुटेरों ने पेट में गोली मार दी. उसके बाद उस पर तलवार से भी हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि लुटेरे युवक को अपने गैंग में शामिल होने के लिए कह रहे थे, जिसका वह इंकार कर रहा था.

मामला सोनो थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम दहियारी पंचायत का है.इस गांव के युवक दिलीप यादव उम्र 31 वर्ष को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब युवक घर से निकलकर बटिया बाजार जा रहा था. गंभीर रूप से धायल युवक को परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का एक्सरे किया जा रहा है. युवक के पेट में गोली फंसी हुई है. हाथ की हड्डी टुटी हुई है.

बयान देता युवक और उसका पिता

गैंग के चंगुल से भागा युवक
घायल युवक दिलीप यादव ने बताया सड़क लुटेरा गैंग के वीरेंद्र , सन्नू , पिंटू और मंटू और कुछ बाहरी लोग जिसे वह नहीं पहचानता लुटेरा गैंग में मुझे शामिल करने के लिए दबाव बना रहे थे. मैं किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला. घायल युवक का कहना है पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई.

युवक का क्या है कहना
घायल युवक का आरोप है कि पुलिस के पास भी लूट का रुपया पहुंचता है, इसलिए पुलिस कारवाई नहीं करती है. लुटेरा गैंग जमुई देवधर मार्ग पर बटिया और चकाई के बीच चिरैन पूल पर लूट की घटना को अंजाम देता है और रंगदारी भी वसूलता है.

जमुईः दहियारी पंचायत के एक युवक को लुटेरों ने पेट में गोली मार दी. उसके बाद उस पर तलवार से भी हमला किया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जाता है कि लुटेरे युवक को अपने गैंग में शामिल होने के लिए कह रहे थे, जिसका वह इंकार कर रहा था.

मामला सोनो थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम दहियारी पंचायत का है.इस गांव के युवक दिलीप यादव उम्र 31 वर्ष को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब युवक घर से निकलकर बटिया बाजार जा रहा था. गंभीर रूप से धायल युवक को परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां घायल युवक का एक्सरे किया जा रहा है. युवक के पेट में गोली फंसी हुई है. हाथ की हड्डी टुटी हुई है.

बयान देता युवक और उसका पिता

गैंग के चंगुल से भागा युवक
घायल युवक दिलीप यादव ने बताया सड़क लुटेरा गैंग के वीरेंद्र , सन्नू , पिंटू और मंटू और कुछ बाहरी लोग जिसे वह नहीं पहचानता लुटेरा गैंग में मुझे शामिल करने के लिए दबाव बना रहे थे. मैं किसी तरह उनके चंगुल से भाग निकला. घायल युवक का कहना है पुलिस से भी शिकायत की, लेकिन कोई कारवाई नहीं की गई.

युवक का क्या है कहना
घायल युवक का आरोप है कि पुलिस के पास भी लूट का रुपया पहुंचता है, इसलिए पुलिस कारवाई नहीं करती है. लुटेरा गैंग जमुई देवधर मार्ग पर बटिया और चकाई के बीच चिरैन पूल पर लूट की घटना को अंजाम देता है और रंगदारी भी वसूलता है.

Intro:जमुई धायल युवक का गंभीर आरोप पुलिस के पास भी पहुंचता है लूट का हिस्सा


Body:जमुई " दहियारी के एक युवक को लूटेरो ने पेट में गोली मार दी तलवार से हमला कर गंभीर रूप से धायल कर दिया धायल युवक का गंभीर आरोप पुलिस के पास भी पहुंचता है लूट का हिस्सा इसलिए पुलिस नहीं करती है कारवाई "

जमुई मामला सोनो थाना क्षेत्र के आदर्श ग्राम दहियारी पंचायत का इस गांव के युवक दिलीप यादव उम्र 31 वर्ष को अपराधियों ने उस समय गोली मार दी जब युवक धर से निकलकर बटिया बाजार जा रहा था गंभीर रूप से धायल युवक को परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां धायल युवक का एक्सरे किया जा रहा है युवक के पेट में फंसी है गोली हाथ का हड्डी टुटा हुआ है

धायल युवक दिलीप यादव ने बताया सड़क लुटेरा गैंग के वीरेंद्र , सन्नू , पिंटू और मंटू और कुछ बाहरी लोग जिसे नहीं पहचानता लुटेरा गैंग में मुझे शामिल करने के लिए दबाव बना रहे मैं किसी तरह उनके चंगूल से भाग निकला न सिर्फ लूटेरा बनने से इंकार किया लूट का विरोध करने लगा धायल युवक का कहना है पुलिस को भी शिकायत की लेकिन कोई कारवाई नहीं की
आज जैसे ही धर से निकला बटिया बाजार जाने के लिए वीरेंद्र ने पेट में गोली मार दी और सन्नू ने तलवार से हमला कर दिया गंभीर रूप से धायल को परिजनों ने सदर अस्पताल जमुई पहुंचाया

धायल युवक का पुलिस पर गंभीर आरोप लूट के पैसे में मिलती है हिस्सेदारी जिस कारण पुलिस कारवाई नहीं कर रही लूटरा गैंग जमुई देवधर मार्ग पर बटिया और चकाई के बीच चिरैन पूल पर लूट की धटना को देता है अंजाम और रंगदारी भी वसूलता है चंद्रमंडी थाना , सोनो थाना और झाझा डीएसपी को पहुंचता है लूट का हिस्सा

खबर भेजे जाने तक धायल युवक का जमुई सदर अस्पताल में एक्सरे किया जा रहा है

वाइट ----- धामल युवक
वाइट ---- धामल युवक के पिता


राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " लूटेरा बनने से इंकार और लूट का विरोध करने पर युवक के पेट में मारी गोली तलवार से वार कर गंभीर रूप से धायल कर दिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.