ETV Bharat / state

जमुई में ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, युवक की मौके पर ही मौत - road accident in Jamui

जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth died in road accident) हो गई. युवक बाइक से अपने घर आ रहा था, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जमुई में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
जमुई में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 7:18 AM IST

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth died in road accident in Jamui) हो गई. एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा पेट्रोलपम्प के पास की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ेंः जमुई में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

रिश्तेदारी से घर लौट रहा था युवकः जमुई- खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची खैरा थाना की पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव निवासी चंद्रिका तांती के 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र तांती के रूप में की गई है.बताया जाता है कि उपेंद्र तांती रिश्तेदार के यहां किसी काम से खैरा के गोपालपुर गांव गया था. वहां से बाइक से वह घर लौट रहा था. जैसे ही उसकी बाइक नवडीहा पेट्रोलपम्प के पास पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी.

घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरारः दुर्घटना के बाद जबतक स्थानीय लोग व ग्रामीण पहुंचे तबतक ट्रक लेकर चालक फरार हो गया था. फिलहाल ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है. युवक की मौत के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था. मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है. दूसरे राज्यों में रहकर युवक मजदूरी करता था.

जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत (Youth died in road accident in Jamui) हो गई. एक बाइक सवार युवक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया. इस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा पेट्रोलपम्प के पास की है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेजा गया.

ये भी पढ़ेंः जमुई में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर ही मौत

रिश्तेदारी से घर लौट रहा था युवकः जमुई- खैरा मुख्य मार्ग पर नवडीहा पेट्रोल पम्प के पास सोमवार की रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार एक युवक को ठोकर मार दी. इससे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची खैरा थाना की पुलिस ने शव को सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मरकट्टा गांव निवासी चंद्रिका तांती के 35 वर्षीय पुत्र उपेंद्र तांती के रूप में की गई है.बताया जाता है कि उपेंद्र तांती रिश्तेदार के यहां किसी काम से खैरा के गोपालपुर गांव गया था. वहां से बाइक से वह घर लौट रहा था. जैसे ही उसकी बाइक नवडीहा पेट्रोलपम्प के पास पहुंची. इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने अनियंत्रित होकर जोरदार ठोकर मार दी.

घटना के बाद ट्रक लेकर चालक फरारः दुर्घटना के बाद जबतक स्थानीय लोग व ग्रामीण पहुंचे तबतक ट्रक लेकर चालक फरार हो गया था. फिलहाल ट्रक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी हुई है. युवक की मौत के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मच गया। पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था. मृतक को दो पुत्र और एक पुत्री है. दूसरे राज्यों में रहकर युवक मजदूरी करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.