जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के गिद्धौर-झाझा रेलखंड के दादपुर इलाके के संसारपुर रेलवे गुमटी के पास एक युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला है. आशंका जताई जा रही है कि ट्रैक पार करने के दौरान युवक ट्रेन की चपेट में आ गया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना अहले सुबह का बताया जा रहा है. मृतक युवक की पहचान बरहट थाना क्षेत्र के गुगुलडीह निवासी बेचन राम का 34 वर्षीय पुत्र संतोष राम के रूप में हुई है.
पैन कार्ड और फोटो से हुई पहचान: इधर, घटना के बाद गांव के किसी व्यक्ति द्वारा सुबह एक युवक की लाश ट्रेक पर दिखाई दिया. ऐसे में व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्रामीणों और स्थानी पुलिस को दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक के शव के पास से उसका पैन कार्ड और फोटो मिला. जिससे उसकी पहचान हो पाई. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रही है.
नानी घर से अपने घर जा रहा था: जानकारी के अनुसार संतोष बुधवार को अपने नानी के श्राद्धकर्म में झाझा थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के सितोचक गांव आया हुआ था. जहां रात्रि में नानी घर में उसका किसी रिश्तेदार से विवाद हो गया. इसके बाद वह गुस्से में आकर नानी घर से अपने घर गुगुल्डीह पैदल ही निकल गया. जहां रेलवे ट्रैक को पार करने के दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया. आशंका जताई जा रही है कि वह गुस्से में आकर ट्रेन के आगे कूद गया और अपनी जान दे दी.
पहले भी हुआ है हादसा: बता दें कि कुछ महीने पहले ही जमुई के झाझा-सिमुलतला स्टेशन के बीच नारगंजो हाॅल्ट के समीप एक व्यक्ति का शव मिला था. जहां हाॅल्ट के समीप से गुजर रहे लोगों ने डाउन रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति का शव क्षत विक्षत स्थिति में देखा था. लोगों ने इसकी सूचना झाझा पुलिस को दी. शव मिलने की सूचना पर एसआई नंदन राय पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया था. युवक की उम्र लगभग 50 वर्ष बतायी जा रही थी.
इसे भी पढ़ेंः Jamui News: टाटा छपरा एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर युवक घायल, गंभीर हालत में पटना रेफर