जमुई: बिहार के जमुई जिले में शादी वाले घर में उस समय मातम पसर गया. जब घर के ही एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या (Youth commits suicide in Jamui) कर ली. बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बहन की आज शादी होने वाली थी. जिसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. युवक की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया है. मृतक युवक की पहचान उमेश कुमार महतो के रुप में हुई है. घटना नगर थाना क्षेत्र के अम्बा गांव का बताया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- दिवाली की सफाई को लेकर घर के सदस्यों से हुई बहस, महिला ने जहर खाकर दी जान
शादी वाले घर पसरा मातम: बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बहन की शादी आज होने वाली थी. बाराती के आने का सारा इंतजाम हो गया था. जिसके बाद युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जहरीला पदार्थ के सेवन से युवक की हालत बिगड़ने लगी. जिसके कारण उसे आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन युवक की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया गया था. पटना ले जाने के क्रम में ही युवक की मौत हो गई.
मौत के बाद घर में पसरा मातम : शादी वाले घर में युवक के मौत के बाद मातम पसर गया है. परिजनों का कहना है कि युवक का किसी के साथ कोई विवाद नहीं था. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक की शादी 8 महीने पहले ही हुई थी. बताया जा रहा है कि युवक पहले से बीमार था. जिसका इलाज बचपन से ही चल रहा था. फिलहाल युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में जहरीला पेय पदार्थ पीने से दो की मौत, दो की हालत गम्भीर