जमुई: बिहार के जमुई में रंगदारों का खौफ दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला टाउन थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव का है. जहां एक हजार रुपए रंगदारी देने से मना करने पर दबंगों ने एक युवक को मारपीट कर घायल कर (Youth beaten In Jamui) दिया. घायल युवक को परिजनों द्वारा इलाज के लिए शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. वही घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी गई है.
ये भी पढ़ेंः सहरसा: छिनतई का विरोध करने पर मार दी गोली, युवक सदर अस्पताल में भर्ती
पड़ोसी मांग रहा था रंगदारी: घायल युवक की पहचान नवकाडीह गरसंडा गांव निवासी कैलाश मांझी के पुत्र सूरज कुमार के रूप में हुई है. घटना की जानकारी देते हुए घायल सूरज कुमार ने बताया कि उनके पड़ोसी विकास कुमार और लिटो मांझी द्वारा रंगदारी के रूप एक हजार रुपए की मांग की जा रही थी. जब इसका विरोध किया और रुपए नहीं दिए तो विकास कुमार और लिटो मांझी ने लाठी डंडा से उसके साथ मारपीट करने लगा. जिससे युवक को गंभीर चोट आई और वह घायल हो गया. घायल ने घटना की जानकारी स्थानीय थाने की पुलिस को दी है.
"पीड़ित द्वारा दिए गए शिकायत के आधार पर पूरे मामले की गहनता से जांच की जाएगी. यदि इसमें आरोप सत्य पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी."- राजीव कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें: रंगदारी नहीं देने पर सहरसा में युवक को मारी गोली, गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती