जमुई(चरका पत्थर): जिले के चरका पत्थर थाना क्षेत्र के घुटवे गांव में भाई ने भाई को बुरी तरह पीटा. बताया जाता है कि आपसी विवाद में हाथापाई हुई. देखते-देखते छोटे भाई ने बड़े भाई और भाभी को लाठी डंडे से मारना शुरू कर दिया.
इस मारपीट में दोनों घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के मुताबिक घुटवे गांव निवासी मनोज ठाकुर की पत्नी जावित्री देवी अपने घर के पास स्थित चक्की मिल दुकान में काम कर रही थी. तभी मनोज का छोटा भाई निरंजन ठाकुर वहां पहुंचा. उसने अकारण ही भाभी के साथ मारपीट शुरू कर दी.
मामला सुलझाने गए भाई को पीटा
पत्नी और भाई के बीच हाथापाई को सुलझाने के लिए जब मनोज ठाकुर पहुंचा तो निरंजन ठाकुर ने उस पर भी लाठी डंडे से वार शुरू किया. इस दौरान उसे सिर में कई चोटें आई. फिलहाल, घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है.