ETV Bharat / state

जमुईः आपसी रंजिश में युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या - jamui police

मजदूर को पिटता देख बीच-बचाव करने गए विपिन को पड़ोसी गिरजा यादव ने पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए खेत में ले गया. जब तक ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचते तब-तक नशे में धुत्त आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

Young man strangled to death
युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 11:43 PM IST

जमुईः जिले में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम विपिन यादव है. वह सिंकदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव का रहने वाला था.

बीच रास्ते में मजदूर की पिटाई
मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि विपिन अपना मकान बनवा रहा था. मकान बनाने के लिए जमीन की खुदाई का काम गांव का ही गोबर्धन मांझी कर रहा था. मजदूरी कर गोबर्धन शाम को वापस घर लौट रहा था. घर जाते समय बीच रास्ते में पड़ोसी बीरु यादव और बलंवत यादव ने उसे रोककर विपिन के घर काम करने से मना करने लगा. जब मजदूर ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

आपसी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें- सारणः छुट्टी पर घर आए एटीएस जवान की सड़क हादसे में मौत, साजिश के तहत हत्या की आशंका

बीच-बचाव के दौरान हुई हत्या
मजदूर को पिटता देख बीच-बचाव करने गए विपिन को पड़ोसी गिरजा यादव ने पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए खेत में ले गया. जब तक ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचते तब-तक नशे में धुत्त आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

घर बनवाने गांव आया था युवक
मृतक के चाचा सुरेश यादव ने बताया कि विपिन से उनलोगों का कोई विवाद नहीं था. मृतक बंगाल के बैडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था. वह घर बनवाने के लिए गांव आया हुआ था. मामले को लेकर बीरू यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव, पवन यादव, सुबो यादव, अशोक यादव, राबो यादव, बालमन यादव, प्रभु यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ नजदीकी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जमुईः जिले में आपसी रंजिश को लेकर हुए विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक का नाम विपिन यादव है. वह सिंकदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव का रहने वाला था.

बीच रास्ते में मजदूर की पिटाई
मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि विपिन अपना मकान बनवा रहा था. मकान बनाने के लिए जमीन की खुदाई का काम गांव का ही गोबर्धन मांझी कर रहा था. मजदूरी कर गोबर्धन शाम को वापस घर लौट रहा था. घर जाते समय बीच रास्ते में पड़ोसी बीरु यादव और बलंवत यादव ने उसे रोककर विपिन के घर काम करने से मना करने लगा. जब मजदूर ने इसका विरोध किया तो नशे में धुत लोगों ने उसकी पिटाई शुरू कर दी.

आपसी रंजिश में युवक की गला रेतकर हत्या

ये भी पढ़ें- सारणः छुट्टी पर घर आए एटीएस जवान की सड़क हादसे में मौत, साजिश के तहत हत्या की आशंका

बीच-बचाव के दौरान हुई हत्या
मजदूर को पिटता देख बीच-बचाव करने गए विपिन को पड़ोसी गिरजा यादव ने पकड़ लिया और उसे घसीटते हुए खेत में ले गया. जब तक ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचते तब-तक नशे में धुत्त आरोपियों ने धारदार हथियार से उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

घर बनवाने गांव आया था युवक
मृतक के चाचा सुरेश यादव ने बताया कि विपिन से उनलोगों का कोई विवाद नहीं था. मृतक बंगाल के बैडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था. वह घर बनवाने के लिए गांव आया हुआ था. मामले को लेकर बीरू यादव, मनोज यादव, राजकुमार यादव, पवन यादव, सुबो यादव, अशोक यादव, राबो यादव, बालमन यादव, प्रभु यादव सहित एक दर्जन लोगों के खिलाफ नजदीकी थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Intro:जमुई तेज़ धार हथियार से पड़ोसियों ने गला रेतकर युवक की कर दी हत्या,एक जख्मीBody:जमुई सिकंदरा-तेज़ धार हथियार से पड़ोसियों ने गला रेतकर युवक की कर दी हत्या,एक जख्मी -झगड़ा छुड़ाने में युवक ने गंवाई जान स्वजन व ग्रामीणों के सामने पड़ोसियों ने दिया घटना को अंजाम

जमुई: सिकंदरा थाना क्षेत्र के ऋषिडीह गांव में देर शाम आपसी रंजिश को ले पड़ोसियों कामेसर यादव के 28 वर्षीय पुत्र विपीन यादव की स्वजन व ग्रामीणों के सामने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी। जबकि गांव के ही गोबर्धन मांझी को पीटकर जख्मी कर दिया। मृतक के बड़े भाई बबलू यादव ने बताया कि विपिन अपना मकान बना रहा था। इस दौरान दावा खुदाई का कार्य गांव के ही गोबर्धन मांझी द्वारा की जा रही थी। मज़दूरी कर गोबर्धन शाम पांच बजे के बाद अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में बीरू यादव और बलवंत यादव छेंक कर मज़दूर को विपिन के घर में काम करने से मना करने लगा। जब मज़दूर ने इसका विरोध किया तो शराब के नशे में धुत लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इधर मज़दूर के साथ मारपीट करता देख विपिन बचाने के लिए गया। इसी दौरान शराब के नशे में धुत गिरजा यादव ने पकड़ लिया और खेत की ओर घासीटते हुए ले गया। जबतक स्वजन व ग्रामीण उसे छुड़ाने के लिए पहुंचे तब तक गिरजा यादव,सनोज यादव के साथ बीरू यादव,मनोज यादव,राजकुमार यादव पवन यादव,सुबो यादव,अशोक यादव,राबो यादव,बालमन यादव,प्रभु यादव सहित एक दर्जन लोगों ने कुट्टी काटने वाला कट्टा से रेतकर हत्या कर दी। मृतक के चाचा सुरेश यादव ने बताया कि विपिन से उनलोगों का कोई विवाद नहीं था। मृतक बंगाल के बैडी इलाके में अपने परिवार के साथ रहकर काम करता था। वो घर बनाने के लिए आया था।

वाइट ---- परिजन

वाइट ----- ग्रामीण

राजेश जमुई Conclusion:

जमुई सिकंदरा झगड़ा छुड़ाने में युवक ने गंवाई जान
स्वजन व ग्रामीणों के सामने पड़ोसियों ने दिया घटना को अंजाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.