ETV Bharat / state

साले ने बहनोई का किया अपहरण, फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार, अपहृत नहीं हुआ बरामद - ईटीवी भारत न्यूज

जमुई में साला ने बहनोई का अपहरण कर लिया. इसके साथ ही उसने 12 लाख रुपये फिरौती की मांग की. इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने फिरौती मांगने वाले शख्स को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शख्स ने बताया कि युवक का अपहरण उसके साला ने किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 5:13 PM IST

जमुई : बिहार के जमुई में साला ने अपने बहनोई का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने अपने साथी की मदद से बहनोई के ही नंबर से ही फोन कर उसके भाई से 12 लाख रुपया फिरौती की मांग की. फिरौती की मांग करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने ही पूछताछ में यह राज खोला कि चचेरे साला ने ही बहनोई का अपहरण कर उसे कहीं छुपा दिया है. यह मामला झाझा-थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के गोविंदपुर गांव का है.

अपहृत के भाई से 12 लाख फिरौती की मांग : एक युवक की हुई अपहरण मामले में पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाला एक अपहरणकर्ता को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 22 दिसम्बर को गोविंदपुर गांव से सिंटू यादव के अपहरण को लेकर उसके भाई मुकेश यादव ने झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए गोतिया जानकी यादव, गोरेलाल यादव, अभेष यादव, संजय यादव, दीपक यादव पर अपने भाई के साथ मारपीट कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था.

"अपहृत सिंटू यादव के नम्बर से ही अपहरणकर्ता ने 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग अपहृत के भाई से की थी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. इस दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय सूचना के आधार पर फिरौती मांगने वाले कि पहचान कर ली गई औ तत्काल प्रमोद यादव साकिन जलगोड़वा थाना गिद्धौर को गिरफ्तार कर लिया गया."- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

फिरौती मांगने वाले ने खोला राज : पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि अपहृत के चचेरे साला ने प्रमोद यादव साकिन अलखपुरा थाना गिद्धौर ने हमसे फोन करवाया था. गिरफ्तार प्रमोद यादव ने आगे बताया कि अलखपुरा के प्रमोद यादव से मिलता जुलता रहता था. प्रमोद यादव ने सिंटू यादव को किसी गुप्त स्थान में छुपाकर रखा है. पुलिस प्रमोद यादव और अपहृत सिंटू की खोजबीन को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

साला ने छुपा रखा है बहनोई को : एसडीपीओ ने बताया कि प्रमोद यादव फिरौती के लिए अपहरण का साजिश कर अपने बहनोई सिंटू को छुपा कर रखा है. गिरफ्तार प्रमोद के पास से एक मोबाइल फोन और अपहृत का सिम भी बरामद किया है. इससे फिरौती की रकम मांगी गई थी. अपहृत के मोबाइल नंबर से फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम प्रमोद यादव है. वहीं अपहरणकर्ता का भी नाम प्रमोद यादव ही है. उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अपहृत भी अभी बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :Jamui Crime : जमुई पुलिस ने पटना से अपहृत युवक को छुड़ाया, 7 दोस्तों ने ही किया था अपहरण

जमुई : बिहार के जमुई में साला ने अपने बहनोई का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने अपने साथी की मदद से बहनोई के ही नंबर से ही फोन कर उसके भाई से 12 लाख रुपया फिरौती की मांग की. फिरौती की मांग करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने ही पूछताछ में यह राज खोला कि चचेरे साला ने ही बहनोई का अपहरण कर उसे कहीं छुपा दिया है. यह मामला झाझा-थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के गोविंदपुर गांव का है.

अपहृत के भाई से 12 लाख फिरौती की मांग : एक युवक की हुई अपहरण मामले में पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाला एक अपहरणकर्ता को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 22 दिसम्बर को गोविंदपुर गांव से सिंटू यादव के अपहरण को लेकर उसके भाई मुकेश यादव ने झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए गोतिया जानकी यादव, गोरेलाल यादव, अभेष यादव, संजय यादव, दीपक यादव पर अपने भाई के साथ मारपीट कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था.

"अपहृत सिंटू यादव के नम्बर से ही अपहरणकर्ता ने 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग अपहृत के भाई से की थी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. इस दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय सूचना के आधार पर फिरौती मांगने वाले कि पहचान कर ली गई औ तत्काल प्रमोद यादव साकिन जलगोड़वा थाना गिद्धौर को गिरफ्तार कर लिया गया."- राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा

फिरौती मांगने वाले ने खोला राज : पुलिस ने पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि अपहृत के चचेरे साला ने प्रमोद यादव साकिन अलखपुरा थाना गिद्धौर ने हमसे फोन करवाया था. गिरफ्तार प्रमोद यादव ने आगे बताया कि अलखपुरा के प्रमोद यादव से मिलता जुलता रहता था. प्रमोद यादव ने सिंटू यादव को किसी गुप्त स्थान में छुपाकर रखा है. पुलिस प्रमोद यादव और अपहृत सिंटू की खोजबीन को लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है.

साला ने छुपा रखा है बहनोई को : एसडीपीओ ने बताया कि प्रमोद यादव फिरौती के लिए अपहरण का साजिश कर अपने बहनोई सिंटू को छुपा कर रखा है. गिरफ्तार प्रमोद के पास से एक मोबाइल फोन और अपहृत का सिम भी बरामद किया है. इससे फिरौती की रकम मांगी गई थी. अपहृत के मोबाइल नंबर से फिरौती मांगने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम प्रमोद यादव है. वहीं अपहरणकर्ता का भी नाम प्रमोद यादव ही है. उसे पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अपहृत भी अभी बरामद नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें :Jamui Crime : जमुई पुलिस ने पटना से अपहृत युवक को छुड़ाया, 7 दोस्तों ने ही किया था अपहरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.