जमुई (झाझा): शनिवार को महात्मा गांधी प्लस टू उच्च विधालय में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना को लेकर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेन्द्र सिंह, नोडल शिक्षक मोनू कुमार, सहायक डाटा एंट्री सोनल राज, संजीत कुमार, बीआरपी रंजीत सिंह, सुनिल सिंह, सिमुलतला और खुरंडा पंचायत के सीआरसीसी रूपेश कुमार सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे.
कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का चयन
बैठक में अनिल कुमार ने बताया कि भारत सरकार के डिर्पामेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलाॅजी का एक प्लेटफार्म है. जिसमें भारत सरकार बच्चों को नवाचार विकास करना चाह रही है. बच्चों को साइंस के प्रति अत्याधिक लगाव करवाना चाहती है. उसी योजना के तहत प्रतिवर्ष इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित किया जाता है. जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों का चयन होता है.
ये भी पढ़ें: 'BJP-JDU चाहे जो कर लें, एनडीए सरकार गिरा के ही दम लेंगे'
राज्य स्तर पर चयन
बच्चों का आवेदन थीम के अनुसार, सांइस प्रोजेक्ट बनाने में दस हजार रुपये की राशि अनुदान में सरकार की ओर से दी जाती है. इस बार भी झाझा प्रखंड से 100 आवेदन अपलोड किया गया. जिसमें 16 बच्चों का आवेदन स्वीकृत किया गया. वहीं 16 बच्चों को थीम तैयार करने के लिये एक-एक साइंस शिक्षक को भी नियुक्त किया गया. ताकि बच्चे अपना थीम बनाने में शिक्षक की सहायता ले सकें.
उसके बाद बच्चे अपना प्रोजेक्ट जिला स्तरीय प्रदर्शनी में शामिल करेंगे. उसके बाद राज्य स्तर पर उसका चयन किया जायेगा. जिले से कुल 200 आवेदन जमा किया गया था.