ETV Bharat / state

जमुई: पारिवारिक विवाद से परेशान विवाहिता ने आग लगाकर की खुदकुशी

जमुई में पारिवारिक विवाद से परेशान विवाहिता ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दो साल पहले सुनैना की शादी हुई थी.

women suicide in jamui
women suicide in jamui
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 7:19 PM IST

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र से सटे चकाई बाजार इलाके में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक विवाहिता ने कमरे में बंद होकर आग लगाकर खुदखुशी कर ली. जानकारी के अनुसार चकाई बाजार निवासी सोनू साह की 22 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी ने गुरुवार की शाम पारिवारिक विवाद से तंग आकर शरीर पर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली. जिससे वह गंभीर रूप से जल गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में होटल से 2 शव मिलने का मामला, CCTV से मिले पुलिस को अहम सुराग

दो साल पहले हुई थी शादी
आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कमरा बन्द रहने के कारण लोग अंदर नहीं जा सके. जब तक खिड़की तोड़कर लोग अंदर पहुंचे तब तक जलने से सुनैना की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दो साल पहले सुनैना की शादी हुई थी. एक 6 माह का बच्चा भी है. मृतक का मायका गिरिडीह जिले के जमुआ थाना के चित्तर डीह में है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के समय पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. जबकि बच्चा अपनी दादी के पास था. घटना की सूचना पाकर चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा, योगेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जमुई: चकाई थाना क्षेत्र से सटे चकाई बाजार इलाके में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक विवाहिता ने कमरे में बंद होकर आग लगाकर खुदखुशी कर ली. जानकारी के अनुसार चकाई बाजार निवासी सोनू साह की 22 वर्षीय पत्नी सुनैना देवी ने गुरुवार की शाम पारिवारिक विवाद से तंग आकर शरीर पर केरोसिन छिड़क लिया और आग लगा ली. जिससे वह गंभीर रूप से जल गई और जोर-जोर से चिल्लाने लगी.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में होटल से 2 शव मिलने का मामला, CCTV से मिले पुलिस को अहम सुराग

दो साल पहले हुई थी शादी
आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े, लेकिन कमरा बन्द रहने के कारण लोग अंदर नहीं जा सके. जब तक खिड़की तोड़कर लोग अंदर पहुंचे तब तक जलने से सुनैना की मौत हो चुकी थी. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि दो साल पहले सुनैना की शादी हुई थी. एक 6 माह का बच्चा भी है. मृतक का मायका गिरिडीह जिले के जमुआ थाना के चित्तर डीह में है.

जांच में जुटी पुलिस
घटना के समय पति किसी काम से बाहर गया हुआ था. जबकि बच्चा अपनी दादी के पास था. घटना की सूचना पाकर चकाई थाना के अवर निरीक्षक विश्व मोहन झा, योगेंद्र यादव घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं. पुलिस इंस्पेक्टर राजीव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मायके वालों को दे दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.