ETV Bharat / state

जमुई: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, पति गिरफ्तार - संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत

जिले में बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौक पर मौत हो गई. हालांकि इस मामले को लेकर मृतक महिला के पिता ने ससुरालजनों पर दहेज की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

woman dies under suspicious circumstances
संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:15 AM IST

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के सुकुलबथान गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई. इस घटना के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालजनों पर दहेज के मामले में हत्या करने का आरोप लगाया है.
महिला ने की आत्महत्या
मृतका अनीता सोरेन (25 वर्ष) के पिता विशुन सोरेन ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब चार वर्ष पूर्व चकाई थाना के सुकुलबथान निवासी मंटू हेंब्रम के साथ की थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. कभी-कभी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था. इसी बीच मंगलवार की शाम सूचना मिली कि अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद विशुन सोरेन अपने बेटी के ससुराल पहुंचे तो, देखा कि अनीता का शव घर के सामने पड़ा हुआ है.
पति को किया गया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना चकाई थाना पुलिस को दी गई. पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण सीआरपीएफ के साथ पुख्ता सुरक्षा के बीच घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आवेदन दिया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मंटू हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है.

जमुई: जिले के चकाई थाना क्षेत्र के अतिनक्सल प्रभावित पोझा पंचायत के सुकुलबथान गांव में संदिग्ध परिस्थिति में एक विवाहिता की मौत हो गई. इस घटना के मामले में मृतका के पिता ने ससुरालजनों पर दहेज के मामले में हत्या करने का आरोप लगाया है.
महिला ने की आत्महत्या
मृतका अनीता सोरेन (25 वर्ष) के पिता विशुन सोरेन ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी करीब चार वर्ष पूर्व चकाई थाना के सुकुलबथान निवासी मंटू हेंब्रम के साथ की थी. शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. कभी-कभी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो जाता था. इसी बीच मंगलवार की शाम सूचना मिली कि अनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इसके बाद विशुन सोरेन अपने बेटी के ससुराल पहुंचे तो, देखा कि अनीता का शव घर के सामने पड़ा हुआ है.
पति को किया गया गिरफ्तार
इस घटना की सूचना चकाई थाना पुलिस को दी गई. पुलिस नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहने के कारण सीआरपीएफ के साथ पुख्ता सुरक्षा के बीच घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक के पिता की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया गया है. मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आवेदन दिया है. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मंटू हेम्ब्रम को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.