ETV Bharat / state

जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में भगदड़, महिला की हार्ट अटैक से हुई मौत - etv bharat

जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में भगदड़ (Stampede in intercity train in Jamui) के दौरान महिला की हार्ट अटैक से मौत हो गई. महिला की पहचान 60 वर्षीय रजिया देवी पति नारायण साव नेपाल के सरलाही जिले के रूप में हुई है.

जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में भगदड़
जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में भगदड़
author img

By

Published : Mar 8, 2022, 9:20 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ के दौरान जनरल बोगी में सवार एक महिला की हार्ट अटैक से मौत (Woman dies during stampede) हो गई. महिला की पहचान 60 वर्षीय रजिया देवी पति नारायण साव नेपाल के सरलाही जिले के रूप में हुई है. दरअसल, पटना से धनबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में भालुई स्टेशन के पास इंजन के चक्के में अचानक ब्रेक लगाने के दौरान धुआं निकलने लगा. अचानक ट्रेन रूक गई, जिससे यात्रियों के बीच में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल


महिला के भतीजे आकाश ने बताया कि वो अपनी बुआ और मां के साथ सीतामढ़ी से गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया घाट आए थे. सिमरिया घाट में गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर देवघर बाबा धाम इंटरसिटी ट्रेन से जा रहे थे. तभी भलुई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में ब्रेक लगने के बाद आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई और मेरी बुआ की मौत हार्ट अटैक से हो गई. महिला की मौत के बाद जहां महिला की भाभी सुरति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, भतीजा भी कुछ बताने में असमर्थ है.

इधर, घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साव ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण ट्रेन के इंजन में धुआं उठा था, लेकिन थोड़ी देर में खामी को दूर कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. उन्होंने ट्रेन में भगदड़ होने की बात से इनकार किया. इस घटना के कारण भलुई रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

जमुई: बिहार के जमुई में इंटरसिटी ट्रेन में अचानक ब्रेक लगने से धुआं निकलने लगा. जिसके बाद आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई. इसी भगदड़ के दौरान जनरल बोगी में सवार एक महिला की हार्ट अटैक से मौत (Woman dies during stampede) हो गई. महिला की पहचान 60 वर्षीय रजिया देवी पति नारायण साव नेपाल के सरलाही जिले के रूप में हुई है. दरअसल, पटना से धनबाद जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में भालुई स्टेशन के पास इंजन के चक्के में अचानक ब्रेक लगाने के दौरान धुआं निकलने लगा. अचानक ट्रेन रूक गई, जिससे यात्रियों के बीच में भगदड़ मच गई.

ये भी पढ़ें- जमुई में ऑटो पलटने से एक शख्स की मौत, महिला और बच्चे समेत 9 घायल


महिला के भतीजे आकाश ने बताया कि वो अपनी बुआ और मां के साथ सीतामढ़ी से गंगा स्नान करने के लिए सिमरिया घाट आए थे. सिमरिया घाट में गंगा स्नान कर गंगाजल लेकर देवघर बाबा धाम इंटरसिटी ट्रेन से जा रहे थे. तभी भलुई रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में ब्रेक लगने के बाद आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे ट्रेन में भगदड़ मच गई और मेरी बुआ की मौत हार्ट अटैक से हो गई. महिला की मौत के बाद जहां महिला की भाभी सुरति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, भतीजा भी कुछ बताने में असमर्थ है.

इधर, घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थाना अध्यक्ष अशोक कुमार साव ने बताया कि तकनीकी खामी के कारण ट्रेन के इंजन में धुआं उठा था, लेकिन थोड़ी देर में खामी को दूर कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. उन्होंने ट्रेन में भगदड़ होने की बात से इनकार किया. इस घटना के कारण भलुई रेलवे स्टेशन पर आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.