जमुई: बिहार के जमुई में मिट्टी की धसान में दबने से एक महिला की मौत हो गई (Woman dies due to falling soil in Jamui). मृतक की पहचान लक्ष्मीपुर प्रखंड के बाघमा गांव निवासी पूरन यादव की पत्नी करी देवी के रूप में की गई है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर में मिट्टी काटने के दौरान धसना गिरने से एक महिला की मौत, दो जख्मी
धसान गिरने से महिला की मौत: घटना के संबंध में बताया जाता है कि कारी देवी मंगलवार को अपने पड़ोसियों के साथ छठ पूजा (Chhath Puja) के लिए मिट्टी लाने के लिए पास के बहियार की ओर गई थी. जब वह मिट्टी निकाल रही थी, तभी मिट्टी निकालने के दौरान धसान गिरने से महिला मलबे में दब गई. मौके पर मौजूद अन्य महिलाओं ने उक्त महिला को मलबे से बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया.
परिजनों में मचा कोहराम: अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसे सदर अस्पताल भेज दिया. उसके बाद महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. महिला की मौत के बाद परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई. मृतिका के पति पुरन यादव ने बताया कि छठ पूजा की तैयारी के लिए उनकी पत्नी पास के खेत से मिट्टी लाने गई थी, तभी वह दुर्घटना के शिकार हो गई.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय में पाइप बिछाने के दौरान नाले की मिट्टी धंसी, एक मजदूर की मौत