जमुई: बिहार के जमुई में पारिवारिक विवाद में एक महिला ने जहरीला पदार्थ (Toxic Substance) खा लिया. आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए ले अस्पताल ले गये. जहां उसकी मौत हो गयी. जिसकी सूचना मिलने पर पहुंचे मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों के आवेदन पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज (FIR Registered) कर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- पानी नहीं जहर पी रहे हैं बिहार के ये जिले.. जानें कितना है खतरनाक!
बताया जाता है कि खैरा प्रखंड के पूर्णा खैरा निवासी तारकेश्वर रविदास की पुत्री कुसुम कुमारी की शादी डेढ़ साल पहले सदर प्रखंड क्षेत्र के बरूअट्टा गांव निवासी सहदेव रविदास के पुत्र गणेश रविदास के साथ हुई थी. विजयदशमी के दिन जहरीला पदार्थ खाने से कुसुम कुमारी की हालात बिगड़ गयी थी. हालात बिगड़ने पर परिजन उन्हें लेकर अस्पताल गये. जहां स्थिति नाजुक होने पर रविवार को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गयी.
इस संबंध में मृतक की नानी ने बताया कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले लगातार तीन लाख रुपए की मांग कर रहे थे. रुपये नहीं देने पर उसके पति व ससुराल वाले उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करते थे. 15 अक्टूबर को विजयदशमी के दिन कुसुम देवी अपने पति गणेश रविदास के साथ दुर्गा पूजा मेला घूमने के लिए जमुई गयी थी. उसके बाद वह अपने मायके से ससुराल पहुंची जहां उसे जहर खिला दिया गया. जिससे उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी हालत गंभीर होने पर इलाज कर रहे चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र कुमार द्वारा रविवार को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया था.
वहीं, मृतक महिला के पति गणेश रविदास ने बताया कि घरेलू विवाद से नाराज होकर वह खुद जहर खाकर रूम के अंदर बंद हो गई. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. हालत गंभीर होने पर उसे पटना ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई.
फिलहाल घटना की जानकारी के बाद सदर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मृतक के पति को हिरासत में लिया है. जबकि मृतक के परिजनों के बयान पर मृतक महिला के पति गणेश रविदास, ससुर सहदेव रविदास, सास गीता देवी सहित अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'दहेज न मिला तो जहर का इंजेक्शन देकर मार डाला'.. संदिग्ध हालत में मिली डेडबॉडी