जमुई: ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के बगीचा कटौना गांव की 50 वर्षीय उर्मिला देवी के रूप में की गई. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें- ऐसे में कैसे होगा इलाज! कोविड केयर सेंटर को भेजा गया 80 प्रतिशत ऑक्सीजन सिलेंडर लीक
पशुओं को बचाने के चक्कर में हादसा
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना की तरह महिला अपने पशुओं को लेकर कटौना हॉल्ट के समीप रेलवे लाइन के पास चराने गई थी. सभी पशु रेलवे लाइन एवं आसपास घास चर रहे थे. इसी दौरान अप रेलखंड पर झाझा की ओर से आ रही मालगाड़ी को देख उक्त महिला अपने पशुओं को हटाने रेल पटरी की ओर दौड़ पड़ी, इसी दौरान पशुओं को बचाने के चक्कर में महिला मालगाड़ी की चपेट में आ गई.
ये भी पढ़ें- जमुई में जंगल से जंग लगी 700 राउंड गोली बरामद, नक्सलियों ने छिपाया था जमीन के नीचे
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
ग्रामीणों ने इसकी सूचना जीआरपी, आरपीएफ जमुई और मलयपुर थानाध्यक्ष को दी. घटना की जानकारी पाकर उक्त मलयपुर थानाध्यक्ष विजय कुमार, एसआई संजय कुमार सिंह रेल आरपीएफ दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.