जमुई: बिहार के जमुई में सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गई है. रोजाना की तरह महिला सुबह उठकर मॉर्निंग वॉक के लिए गई थी. वह मंदिर दर्शन करने के बाद वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया. जमुई मुंगेर राष्ट्रीय राज्य मार्ग लक्ष्मीपुर बाजार के पास बालू लदे ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
पढ़ें-Accident in Jamui: देवघर से लौट रहे कांवरियों से भरी कार पेड़ से टकराई, एक की मौत 9 घायल
जमुई में सड़क हादसे में महिला की मौत: घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. स्थानीय पुलिस ने ट्रक को जब्त कर के थाना लेकर आई है. मृतक महिला के शव की पहचान लक्ष्मीपुर बाजार निवासी महेश शाह की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है. जिस दौरान ये घटना हुई महिला हर रोज की तरह उस दिन भी मॉर्निंग वॉक पर गई थी. शव की पहचान होते ही आक्रोशित परिजनों ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से जमुई मुंगेर राष्ट्रीय राज्य मार्ग जाम कर दिया.
"एक तेज रफ्तार बालू लदे ट्रक ने महिला को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक को जब्त कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. ट्रक चालक और उसके मालिक की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी."- राजवर्धन कुमार, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष
बढ़ रहा तेज रफ्तार ट्रक का कहर: इन दिनों तेज रफ्तार का कहर बढ़ता जा रहा है. बालू लदे ट्रक हमेशा ग्रामीण इलाकों से तेज रफ्तार से गुजरते है जिस वजह से सड़क दुर्घटना के आंकड़ों में इजाफा हुआ है. इन बालू लदे ट्रक की वजह से आए दिन कई मासूम लोगों की लगातार जान जा रही है. वहीं घटना से आक्रोशित होकर परिजन सड़क मार्ग को जाम कर दे रहे हैं. जिससे आम लोगों को यातायात में भारी परेशानी का सामना करना पर रहा है.