जमुई: बिहार के जमुई में सड़क हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मृतक की पहचान रामवती देवी के रूप में हुई है, जो बसुआचक गांव की रहने वाली थी. बताया जाता है कि महिला कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उसके इलाज के लिए मंगलवार को उसका पोता नीतीश कुमार और सतीश कुमार बाइक पर बिठाकर जमुई लाया था. जहां शहर के बाईपास रोड स्थित एक निजी क्लीनिक में इलाज कराकर जब वह शाम अपने घर बसुआचक लौट रहे थे, तभी जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के अंबा गांव के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Jamui: मॉर्निंग वॉक पर निकले पांच युवकों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, सभी की हालत गंभीर
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक में मारी टक्कर: इस हादसे में दादी-पोता घायल हो गए. दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां नीतीश कुमार और उसकी दादी रामवती देवी की हालत गंभीर होने पर उसे पटना रेफर कर दिया गया. वहीं इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रामवती देवी की मौत हो गई. जिसके शव को बुधवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
पटना ले जाने के दौरान मौत: मृतक के परिजन शिव चंद्र पंडित ने बताया कि उसका दोनों भतीजा बाइक पर सवार होकर महिला रामवती देवी को इलाज के लिए जमुई लाया था. लौटने के क्रम में एक स्कार्पियो सवार ने बाइक में टक्कर मार दी थी. जिससे तीनों घायल हो गए थे. वहीं पटना ले जाने के दौरान रामवती देवी की रास्ते में मौत हो गई, जबकि नीतीश का इलाज पीएमसीएच पटना में किया जा रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस स्कॉर्पियो को जप्त कर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
"स्कार्पियो की चपेट में आने से घायल एक 65 वर्षीय वृद्ध महिला की पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. मृतक की पहचान लखीसराय जिले की बसुआचक गांव निवासी अनिल पंडित की 65 वर्षीय पत्नी रामवती देवी के रूप में की गई है"- मिशा कुमारी, महिला कांस्टेबल