जमुई: बिहार के जमुई जिले में आसमानी कहर (Thunderstorm in Jamui) जारी है. जिले में शनिवार को वज्रपात से मौत की दूसरी घटना सामने आई है. ताजा मामला जिले के चकाई प्रखंड अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना (Chandramandih Police Station) क्षेत्र के घुटवे गांव की है. यहां वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें - भैंस चराने गए दो लड़कों की वज्रपात से मौत, अन्य दो की हालत गंभीर
मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के घुटवे गांव निवासी स्वर्गीय ढीलो सिंह की पत्नी अहिल्या देवी के रूप में हुई है. वहीं, घायल की पहचान पार्वती देवी पति प्रसादी सिंह और गुलाब सिंह पिता देवनाथ सिंह के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उक्त सभी गांव के समीप करका जंगल में मवेशी चराने के लिए गए हुए थे. इसी दौरान हल्की बूंदाबांदी होने लगी. जिसके बाद सभी लोग मवेशी लेकर घर लौट रहे थे. इसी क्रम में वज्रपात हो गया, जिसमें उक्त सभी लोग चपेट में आ गए. जिससे अहिल्या देवी की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, इस वज्रपात की चपेट में आने से अन्य दो लोगों गंभीर से घायल हो गए. जिसे परिजनों के सहयोग से इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही चन्द्रमंडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम लिए भेज दिया है.
बात दें कि जमुई जिले में यह वज्रपात की दूसरी घटना है. इस घटना के पहले अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर पंचायत के बेलदरिया गांव में वज्रपात से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी. जबकि एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अलीगंज पीएचसी पहुंचाया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर बुजुर्ग की मौत को बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक की पहचान दरबारी चौहान के रूप में हुई है. अभी तक मृतक के परिजनों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है.
यह भी पढ़ें - खेत में काम करने के दौरान गिरी आकाशीय बिजली, चाची और भतीजे की मौत