जमुई: बिहार के जमुई में आसमान से एक बार फिर कहर टूटा है. एक महिला की आकाशीय बिजली के चपेट में आ जाने से मौत हो (Woman Died Due To Lightning In Jamui) गयी. घटना के वक्त वह घर से राशन के दुकान पर खरीदारी करने गयी थी. इसी दौरान हादसा हो गया. स्थानीय लोगों ने पीड़ित महिला को अस्पताल लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
यह भी पढ़ें: जमुई में आकाशीय बिजली का कहर, वज्रपात से दो की मौत
राशन खरीदने गयी थी दुकान: मृतक की पहचान जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत निजूआरा गांव निवासी बिरजू मांझी की 60 वर्षीय पत्नी लीला देवी के रूप में हुई हैरविवार की शाम वह अपने घर से राशन की खरीदारी के लिए बाजार की ओर जा रही थी. जैसे ही वह अपने घर से बाहर निकली। तभी अचानक उस पर ठनका गिर गया और मौके पर ही मौत हो गयी.
यह भी पढ़ें: अररिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा
ठनका गिरने से आठ की मौत: घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. आसपास के लोग उसे वाहन के जरिए सदर अस्पताल ले गए. जहां चिकित्सकों द्वारा जांचों उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया गया. बता दें कि बीते एक माह में 8 से अधिक लोगों की मौत वज्रपात की चपेट में आने से हो चुकी है. जबकि कई लोग घायल भी हुए हैं.