जमुई: बिहार के जमुई में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Woman Hang Till Death In Jamui) है. सिमुलतला थाना क्षेत्र में विवाह के 3 साल बाद बच्चा नहीं होने पर एक महिला को उसके परिवार वाले बार-बार ताना देते थे और अभद्र बातें भी करते थे. जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर अपने घर के छत की खुंटी में फांसी के फंदे में झूलकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेः कटिहारः रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
महिला ने आत्महत्या कर ली: जिले के पुनकडीह गांव में 3 साल पहले हुए शादी के बाद महिला के ससुराल वाले और पति सभी मिलकर संतान नहीं होने की बात कहकर बार बार ताना देते (woman hanged herself in Jamui) थे. जिससे गुस्से में आकर महिला ने अपने घर की छत वाले खूंटी में रस्सी फंसाकर महिला ने आत्महत्या कर ली है. जिसकी सूचना के बाद मौके पर सिमुलतला थाने की पुलिस पहुंची और मृतक महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तभी से मामले की छानबीन में जुटी है. मृतका की पहचान बांका जिले की सुईंया थाना अंतर्गत ताराडीह निवासी जमाल अंसारी की 25 वर्षीय पुत्री जयनव खातून के रूप में हुई है.
ताने से गुस्साई महिला ने फांसी लगाई: बताया जाता है कि जयनव की शादी 3 साल पहले जमुई के सिमुलतला थाना अंतर्गत पुनकडीह गांव निवासी मो. सरताज अंसारी के साथ हुई थी. जिसके 3 साल बाद भी जयनव का बच्चा नहीं हो रहा था. जिस कारण उसके परिवार के सारे लोग ताने कसते थे. इस बात से वह काफी परेशान रहती थी.
इसके साथ ही दूसरे राज्य में मजदूरी करने गए उसके पति सरताज अंसारी भी मोबाइल पर बच्चा नहीं होने की बात कर ताना कसता था. इसी बात से गुस्से में शुक्रवार को सभी लोगों से नाराज होकर वह अपने घर की छत पर लटके लोहे की खूंटी में रस्सी बांधकर गले में फंदा लगा ली और आत्महत्या कर लिया. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेः कैमूर: प्रेम प्रसंग में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या