जमुई: बच्चों को विवाद के बाद दबंगों ने घर में घुसकर महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें- वीडियो देख कांप जाइयेगा... देखिए बिहार के सहरसा में एक महिला को कैसे पीट रहे लोग
घर में घुसकर मारपीट
बताया जाता है कि सोनो थाना क्षेत्र के कोडाडीह गांव निवासी मोहम्मद मतीन के बच्चे खेलते-खेलते पड़ोस के मोहम्मद जिबरन के बच्चे के साथ मारपीट करने लगे. उसका विरोध नाजमन खातून ने किया तो दबंग प्रवृति के मोहम्मद हुसैन द्वारा उसके घर में घुसकर जबरन लाठी-डंडे से महिला के साथ मारपीट की गई. महिला को बचाने आई उसकी बेटी को भी दबंगों ने पीटा, जिसमें मां-बेटी दोनों घायल हो गए.
घायल अस्पताल में भर्ती
घायल को इलाज के लिए रविवार की देर रात सदर अस्पताल लाया गया. घायल ने बताया कि मारपीट के दौरान मोहम्मद हुसैन ने उसके कान के सोने के गहने सहित हजारों रुपये के गहने ले लिये. जिसको लेकर पीड़ित द्वारा स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.