जमुई(झाझा): जिले में पुलिस ने 10 लीटर शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.
बताया जाता है कि धपरी मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. तभी वरीय पुलिस की ओर से सूचना मिली कि धपरी मोड़ की ओर एक महिला शराब तस्करी करने के लिए जा रही है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदेह के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया.
ली गई तलाशी
महिला के पास मौजूद थैले की तलाशी लेने पर उसमें से शराब की बरामदगी हुई. महिला की पहचान थाना क्षेत्र अंतगर्त बाबूकुरा की रहने वाली सीसीली हेम्ब्रम के रूप में हुई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया.