जमुई: बिहार (Bihar) के जमुई (Jamui) जिले में स्थित श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय (Shyama Prasad Singh Womens College) को बीते कई सालों से अनुदान की राशि नहीं मिल रही थी. इस मामले को महाविद्यालय के प्राचार्य और प्राध्यापकों ने कई बार उठाया. बिहार विधानसभा चुनाव के बाद महाविद्यालय के एक प्रतिनिधि दल ने जनवरी में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह (Jamui MLA Shreyasi Singh) के समक्ष इस मुद्दे को रखा और सरकार तक इस बात को पहुंचाने की मांग की थी.
ये भी पढ़ें:BJYM के राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य बनने पर बोलीं श्रेयसी- संगठन को मजबूती से बिहार में खड़ा करेंगे
महाविद्यालय के प्रतिनिधि दल से मिलने के बाद जमुई विधायक ने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष रखने की बात कही. जिसके बाद विधायक श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात कर लंबे समय से लंबित महाविद्यालय को मिलने वाले अनुदान राशि का मामला संज्ञान में लाया था.
विधायक के इस मुद्दे पर सरकार की ओर से जवाब आने के बाद विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा है कि अत्यंत हर्ष की बात है कि हमारे प्रयास को सफलता मिली और महाविद्यालय को मिलने वाली अनुदान राशि स्वीकृत हो गई है. जल्द ही इस अनुदान राशि से महाविद्यालय कर्मियों के लंबित वेतन का भुगतान होगा.
विधायक ने कहा कि श्यामा प्रसाद सिंह महिला महाविद्यालय समेत क्षेत्र के सभी शैक्षणिक संस्थानों के विकास के लिए हम कृतसंकल्पित हैं. जमुई के युवाओं में शिक्षा और खेल को लेकर अकूत प्रतिभा और उत्साह है. इस प्रतिभा को सही मंच देने का प्रयास सतत जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें:इंडियन क्राफ्ट बाजार मेला का जमुई विधायक ने किया शुभारंभ, कहा- महिला कॉलेज में होगी कॉमर्स की पढ़ाई