जमुई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार को जिले के बरहट प्रखंड के कटौना पंचायत में गेहूं फसल की कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया गया. डीएम के निर्देश के बाद कृषक किशन ठाकुर के खेत में फसल कटनी का प्रयोग किया गया. जहां मौके पर कई अधिकारी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़े:बिहार में शनिवार को मिले कोरोना के 3469 नए मरीज, अकेले पटना में 1431 मामले मिले
फसल कटनी किया गया प्रयोग
बरहट प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज कुमार की ओर से गेंहूं की फसल कटनी का प्रयोग 50 मीटर में किया गया. जिसमें काटे गए फसल का वजन 11.7 किलोग्राम हुआ. जिसके आधार पर उपज की दर प्रति एकड़ 936 किलोग्राम का आकलन किया गया.
ये भी पढ़े:कैमूर नवोदय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 1 छात्र समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
मौके पर उपस्थित रहे पदाधिकारी
गेहूं की फसल कटनी के प्रयोग के मौके पर जिला सांख्यिकी पदाधिकारी राजेंद्र कुमार दीपक, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मुख्यालय जमुई अरशद शरीफ, बरहट प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार, कटौना पंचायत के मुखिया उपेंद्र नाथ मंडल, किशन ठाकुर समेत कई ग्रामवासी उपस्थित रहे.