ETV Bharat / state

Watch Video : भागलपुर-अजमेर शरीफ एक्सप्रेस के AC कोच में टिप-टिप बरसा पानी - ETV bharat news

बारिश के दिनों में अगर आप भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस ट्रेन से सफर कर रहे तो अपने साथ छाता जरूर रखे. दरअसल मामला भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस का है. जहां एक यात्री ने थर्ड एसी के कोच B2 में टपक रहे बारिश के पानी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में देखा जा रहा है कि ट्रेन की छत से टपकते पानी की वजह से सफर कर रहे यात्री परेशान हैं. पढ़ें पूरी खबर...

भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस ट्रेन
भागलपुर अजमेर शरीफ एक्सप्रेस ट्रेन
author img

By

Published : Jul 28, 2023, 6:38 PM IST

भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच में बारिश

जमुई: भारतीय रेलवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के अंदर बारिश का पानी तेजी से बरस रहा है. वायरल वीडियो भागलपुर अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन के थर्ड एसी कोच B2 का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा हे कि ट्रेन की छत से टपकते पानी की वजह से सफर कर रहे यात्री परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया 'ब्रेक', उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच में बारिश: भारतीय रेलवे भले ही हाईटेक होने का लाख दावा करते रहे, लेकिन समय-समय पर रेलवे के दावाों की पोल खुलती रही है. इससे पहले भी कई एक्सप्रेस ट्रेनों की छत से पानी टपकने का मामला सामने आ चुका है. अब एक बार फिर भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी ट्रेन के कोच के अंदर अचानक तेजी से बारिश का पानी गिरने लगा. छत से इतनी ज्यादा बारिश हो रही थी कि ट्रेन में सवार यात्री भींगने लगे.

बारिश का पानी पहुंचा एसी कोच में : दरअसल, ट्रेन में अपने बच्चे के साथ कोटा जा रहे एक अभिभावक ने बताया कि गुरुवार को भागलपुर स्टेशन से तय समय पर 27 जुलाई को ट्रेन खुली. बिहार से निकलकर यूपी को पार करते हुऐ जैसे ही गाड़ी एमपी में प्रवेश किया. सागर जिले में बारिश हो रही थी. बारिश का पानी छत से एसी बोगी में बारिश होने लगी. गाड़ी आगे चलकर गुना रेलवे स्टेशन पहुंची तो गाड़ी के बारिश का पानी टपकने लगा.

बारिश बंद हुई तो मिली राहत: उन्होंने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जब काफी परेशानी होने लगी तो स्वीपर को बुलाया गया. जितना पानी बाहर निकालते उतना पानी बारिश का फिर अंदर आ जाता था. बोगी के छत से ये सिलसिला जारी रहा. जब ट्रेन गुना रेलवे स्टेशन से काफी दूर निकल गई बारिश थम गई तो ट्रेन के बोगी के अंदर भी बारिश का पानी छत से आना बंद हो गया. उन्होंने बताया कि चर्चित सप्ताहिक ट्रेन भागलपुर अजमेर शरीफ ट्रेन (13423) में महीनों पहले टिकट लेना पड़ता है और बारिश के पानी में भींग कर सफर रहना पड़ रहा है.

भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच में बारिश

जमुई: भारतीय रेलवे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के अंदर बारिश का पानी तेजी से बरस रहा है. वायरल वीडियो भागलपुर अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन के थर्ड एसी कोच B2 का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा रहा हे कि ट्रेन की छत से टपकते पानी की वजह से सफर कर रहे यात्री परेशान हैं.

ये भी पढ़ें: भारी बारिश ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया 'ब्रेक', उत्तराखंड से चलने वाली कई ट्रेनें कैंसिल, यहां देखें लिस्ट

भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी कोच में बारिश: भारतीय रेलवे भले ही हाईटेक होने का लाख दावा करते रहे, लेकिन समय-समय पर रेलवे के दावाों की पोल खुलती रही है. इससे पहले भी कई एक्सप्रेस ट्रेनों की छत से पानी टपकने का मामला सामने आ चुका है. अब एक बार फिर भागलपुर अजमेर एक्सप्रेस के एसी ट्रेन के कोच के अंदर अचानक तेजी से बारिश का पानी गिरने लगा. छत से इतनी ज्यादा बारिश हो रही थी कि ट्रेन में सवार यात्री भींगने लगे.

बारिश का पानी पहुंचा एसी कोच में : दरअसल, ट्रेन में अपने बच्चे के साथ कोटा जा रहे एक अभिभावक ने बताया कि गुरुवार को भागलपुर स्टेशन से तय समय पर 27 जुलाई को ट्रेन खुली. बिहार से निकलकर यूपी को पार करते हुऐ जैसे ही गाड़ी एमपी में प्रवेश किया. सागर जिले में बारिश हो रही थी. बारिश का पानी छत से एसी बोगी में बारिश होने लगी. गाड़ी आगे चलकर गुना रेलवे स्टेशन पहुंची तो गाड़ी के बारिश का पानी टपकने लगा.

बारिश बंद हुई तो मिली राहत: उन्होंने बताया कि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को जब काफी परेशानी होने लगी तो स्वीपर को बुलाया गया. जितना पानी बाहर निकालते उतना पानी बारिश का फिर अंदर आ जाता था. बोगी के छत से ये सिलसिला जारी रहा. जब ट्रेन गुना रेलवे स्टेशन से काफी दूर निकल गई बारिश थम गई तो ट्रेन के बोगी के अंदर भी बारिश का पानी छत से आना बंद हो गया. उन्होंने बताया कि चर्चित सप्ताहिक ट्रेन भागलपुर अजमेर शरीफ ट्रेन (13423) में महीनों पहले टिकट लेना पड़ता है और बारिश के पानी में भींग कर सफर रहना पड़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.