जमुई: जिले में एक विवाहिता की हत्या के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन को शांत कराने मौके पर पहुंचे सैप के जवानों को आक्रोशित भीड़ का शिकार होना पड़ा. लोगों ने जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस और ग्रामीण दोनों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी-डंडे चलाए.
मामला जमुई-सिकंदरा मार्ग का है. यहां सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया गांव में देर रात दहेज के लिए हुई विवाहिता की हत्या के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए. ग्रामीणों ने सिकंदरा मार्ग को जाम कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उन्हें समझाने की कोशिश की, तो ग्रामीणों हिंसक हो उठे. इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई.
हत्या का मामला
मुंगेर जिले के पहाड़पुर गांव की रहने वाली पिंकी की शादी सिमरिया में हुई थी. जानकारी मुताबिक, दहेज में गाड़ी नहीं मिलने के कारण उसकी हत्या कर दी गई. हत्या कर ससुराल वाले फरार हो गए. इसके चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया.
दो जवान घायल
हिंसक झड़प में सैप के दो जवान बुरी तरह घायल हो गए. इसके बाद पुलिस ने सीआरपीएफ बुलाकर लाठीचार्ज किया. फिलहाल, जाम हटा लिया गया है. पुलिस ने मौके से दो ग्रामीणों को गिरफ्तार भी किया है.