जमुई: जिले के चकाई प्रखण्ड में नल जल योजना की स्थिति काफी दयनीय है. नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीण इलाकों में लगातार लोग हंगामा कर रहे हैं. जिससे नल जल योजना जमीनी हकीकत एक-एक कर सामने आ रही है. रामचन्द्रडीह पंचायत के वार्ड संख्या-15 अंतर्गत हेठचकाई गांव मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना की ओर से वित्तिय वर्ष 2018-19 में 14 लाख 30 हजार 100 रुपये की लागत से बनी नल जल योजना की टंकी ग्रामीणों के लिये शोभा की वस्तु बनी हुई है.
पानी नहीं मिलने से ग्रामीणों में नाराजगी
गुरुवार को पिछले कई महीने से पानी नहीं मिलने से नाराज चल रहे ग्रामीणों का गुस्सा फुट पड़ा. जिसको लेकर ग्रामीणों ने पंप हाउस के पास प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ विरोध जताया. ग्रामीण ब्रह्मदेव राम ने बताया कि करीब चार महीने से पानी आपुर्ति बंद है. वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति की ओर से बीते जनवरी महीने में योजना को पूरा कर पानी आपूर्ति शुरू की गई थी. 15 नम्बर वार्ड के 90 घरों को पानी का कनेक्शन दिया गया था. लेकिन कार्य में गुणवत्ता के अभाव में करीब दो महीने चालू रहने के बाद पंप में खराबी आ जाने से पानी आपूर्ति बंद हो गई.
ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने कहा कि कई महीने बीत जाने के बाद भी प्रबंधन समिति की ओर से पानी आपूर्ति शुरू करने को लेकर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है. जिससे लोगों को पानी के लिये परेशानी उठानी पड़ रही है. वहीं, इस सम्बंध में प्रखंड विकास अधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि वार्ड क्रियान्वयन और प्रबंधन समिति को उपभोक्ता समिति के माध्यम से गड़बड़ी को दूर कर पानी आपूर्ति शुरु करने का निर्देश दिया गया है. जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल दोबारा मिलने लगेगा.