ETV Bharat / state

जमुई: ग्रामीणों ने मुखिया के खिलाफ DM को सौंपा ज्ञापन, लगाया दबंगई का आरोप

मुखिया की दबंगई से तंग आकर ग्रामीणों ने उसके खिलाफ जिला कलेक्ट्रेट में शिकायत की है. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया और उसके साथी मिलकर उनसे सरकारी काम के एवज में पैसों की मांग करते हैं.

मुखिया के दलाल की दबंगई
मुखिया के दलाल की दबंगई
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 9:24 PM IST

जमुई: जिले के सोनो प्रखंड के ढोढरी पंचायत के तिलवेरिया सहित कई अन्य गांव के लोगों ने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला है. इस क्रम में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया ने सरकार की कई योजनाओं में बड़ी धांधली की है. साथ ही मुखिया राम ठाकुर और उसके साथी दंबगई कर लोगों को धमका भी रहे हैं.

jamui
जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को मुखिया के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन पत्र में दोषियों के खिलाफ जांच बिठाने की मांग की गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जहीमा खातून ने बताया पहले हमें मुखिया के सहयोगी ने कहा तुम्हारे नाम से कॉलनी (इंदिरा आवास) आया है. आधार कार्ड और अन्य कागजात लेकर तीन जगह अंगूठा लगवा लिया और एक हजार रुपये ले लिए. इसके बाद 10 हजार रुपयों की डिमांड करने लगा. ऐसा ही मामला अन्य कई लोगों ने बताया.

jamui
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएम नीतीश को भेजी प्रतिलिपि
अन्य ग्रामीणों ने बताया 20 से 30 हजार रुपये लेकर मुखिया के दलाल संजय मंडल ने जबरन उगाही की है. आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास , तलाब, नहर आदि के कार्यों में भी मुखिया ने करोड़ों का घोटाला किया है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त जमुई, जिलाधिकारी जमुई , ग्रामीण कार्य मंत्री बिहार सरकार और मुख्यमंत्री बिहार को भी भेजी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई बार दे चुके आवेदन
ग्रामीणों का कहना है कि धांधली के संबंध में पूर्व में भी कई आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शायद इसी कारण मुखिया और उसके सहयोगियों का मनोबल बढ़ा है और वो खुलेआम ग्रामीणों को देख लेने की धमकी देता है.

जमुई: जिले के सोनो प्रखंड के ढोढरी पंचायत के तिलवेरिया सहित कई अन्य गांव के लोगों ने मुखिया के खिलाफ मोर्चा खोला है. इस क्रम में ग्रामीण जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि मुखिया ने सरकार की कई योजनाओं में बड़ी धांधली की है. साथ ही मुखिया राम ठाकुर और उसके साथी दंबगई कर लोगों को धमका भी रहे हैं.

jamui
जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण

जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने डीएम धर्मेंद्र कुमार को मुखिया के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन पत्र में दोषियों के खिलाफ जांच बिठाने की मांग की गई है. ईटीवी भारत से बात करते हुए जहीमा खातून ने बताया पहले हमें मुखिया के सहयोगी ने कहा तुम्हारे नाम से कॉलनी (इंदिरा आवास) आया है. आधार कार्ड और अन्य कागजात लेकर तीन जगह अंगूठा लगवा लिया और एक हजार रुपये ले लिए. इसके बाद 10 हजार रुपयों की डिमांड करने लगा. ऐसा ही मामला अन्य कई लोगों ने बताया.

jamui
ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

सीएम नीतीश को भेजी प्रतिलिपि
अन्य ग्रामीणों ने बताया 20 से 30 हजार रुपये लेकर मुखिया के दलाल संजय मंडल ने जबरन उगाही की है. आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास , तलाब, नहर आदि के कार्यों में भी मुखिया ने करोड़ों का घोटाला किया है. ग्रामीणों ने आवेदन की प्रतिलिपि उप विकास आयुक्त जमुई, जिलाधिकारी जमुई , ग्रामीण कार्य मंत्री बिहार सरकार और मुख्यमंत्री बिहार को भी भेजी है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

कई बार दे चुके आवेदन
ग्रामीणों का कहना है कि धांधली के संबंध में पूर्व में भी कई आवेदन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. शायद इसी कारण मुखिया और उसके सहयोगियों का मनोबल बढ़ा है और वो खुलेआम ग्रामीणों को देख लेने की धमकी देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.