जमुई: बरहट प्रखंड के नूमर पंचायत भवन में स्थानीय मुखिया द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जा रहा था. इस दौरान नाराज लोगों ने मुखिया के कार्यकाल को लेकर कार्यक्रम में नाराजगी जाहिर की. नाराज मुखिया ने मंच पर संबोधन कर रहे व्यक्ति से माइक छीन कर जमीन पर पटक दिया.
बताया जाता है कि 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर बरहट प्रखंड के नूमर पंचायत में स्थानीय मुखिया सुरेंद्र पासवान द्वारा झंडोत्तोलन का कार्यक्रम किया जा रहा था. इस दौरान जब स्थानीय ग्रामीण महेश प्रसाद यादव ने माइक पर संबोधन करते हुए मुखिया के बीते 5 सालों के कार्यकाल को लेकर नाराजगी जाहिर की थी. जिससे मुखिया जी नाराज हो गए और संबोधन कर रहे हैं ग्रामीण से माइक छीन उसे जमीन पर पटक दिया.
यह भी पढ़ें - पटना: 2 हफ्ते बाद भी पुलिस न कर सकी रूपेश के हत्यारों को गिरफ्तार
मुखिया का विरोध
इस दौरान कुछ देर के लिए दोनों ओर से झड़प का माहौल देखा गया. हालांकि स्थानीय लोगों के बीच-बचाव के बाद मामले को निपटाया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 5 सालों में मुखिया के कार्यकाल में जो विकास के कार्य होने चाहिए था, वह नहीं किया गया. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताई है. तभी नाराज मुखिया ने माइक छिनकर जमीन पर पटकते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया गया.