जमुईः बैल चोरी में ग्रामीणों द्वारा दो चोरों की पीट पीटकर हत्या कर देने के मामले में तिलौना गांव के बाजो राय एवं दिलीप राय की पुलिस ने गिरफ्तारी की. इस गिरफ्तारी के विरोध में रविवार की सुबह तिलौना, टीटीचक, कारीझाल, बाराटांड एवं बघावा गांव के दर्जनों ग्रामीण महिला पुरुष सिमुलतला थाने पहुंचे. थाने का घेराव कर गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को रिहा करने की मांग करने लगे.
थानाध्यक्ष राजकुमार एवं समाजसेवियों के द्वारा थाना घेराव कर रहे लोगों को काफी समझाने बुझाने पर करीब ढाई घंटे के बाद सभी लोग अपने-अपने घर लौट गए. गिरफ्तार उक्त दोनों व्यक्तियों को थानाध्यक्ष अपनी अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में जमुई ले गए.
![थाने का घेराव करने पहुंचे ग्रामीण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-06-gherav-bh10065_07022021165232_0702f_1612696952_672.jpg)
बैल चोरी करते दो चोरों की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर कर दी थी हत्या
मालूम हो कि जुलाई माह से ही सिमुलतला थाना क्षेत्र के तिलौना, बघावा, बाराटांड, टीटीचक एवं कारीझाल गांवों में लगातार एक के बाद एक 8 घरों में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना अंजाम दे रहे थे. गांव के ग्रामीणों ने एक बैठक कर रतजगा कर गांव की रखवाली करने का निर्णय लिया. समूह बनाकर गांव की पहरेदारी करने लगे.
![सैकड़ों लोग थाने पहुंचे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-06-gherav-bh10065_07022021165232_0702f_1612696952_413.jpg)
ये भी पढ़ें- बिहार में 'हाथरस' कांड, थानेदार बोला- लकड़ी भेजकर जला दो
28 जुलाई को पकड़े गए थे चोर
बता दें कि 28 जुलाई की रात्रि पांच-छह की संख्या में तिलौना गांव के बाजो राय के गौशाला से बैल चारी कर चोर भाग रहा था. तभी रतजगा कर रहे ग्रामीणों ने खदेड़ कर दोनों चोरों को पकड़ा. पुलिस को सूचना दी. लेकिन पुलिस को आने में देरी होते देख ग्रामीणों ने उक्त दोनों चोरों की पिटाई शुरू कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. तिलौना गांव के बाजो राय, दिलीप राय एवं मनोज राय को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.
![ग्रामीणों को समझाया गया](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-jam-06-gherav-bh10065_07022021165232_0702f_1612696952_537.jpg)
ग्रामीणों ने तत्कालिक एसपी इनामुल हक मेंगनु से मिलकर न्याय की गुहार लगायी. एसपी ने किसी को नहीं फसाने की बात कह ग्रामीणों को भरोसा दिया था. लेकिन उक्त घटना में ही शनिवार की रात सिमुलतला पुलिस ने बाजो राय तथा दिलीप राय नामक दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जमुई भेज दिया.