ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में बिजली-पानी के लिए हाहाकार, ग्रामीणों ने सड़क जामकर किया प्रदर्शन - road jam in jamui

जमुई में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं. आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर विरोध प्रर्दशन किया. करीब एक घंटे तक सड़क जामकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. पुलिस के आश्वासन पर लोगों ने जाम को हटाया. पढ़ें पूरी खबर...

बिजली पानी के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
बिजली पानी के लिए ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Apr 21, 2023, 4:29 PM IST

जमुई: बिहार में गर्मी सितम ढा रही है. वहीं जमुई में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आक्रोशित लोग चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन (Outcry for electricity and water in Jamui) किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग अंबा गांव के समीप सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम को हटाया गया.

ये भी पढ़ें : Jamui News: जमुई में सुबह 10 बजे तक चलेंगे स्कूल, बढ़ते तापमान ने जीना किया मुहाल

"बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. बिजली की समस्या का समाधान के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया." -अब्दुल हलीम, चंद्रदीप थानाध्यक्ष

पानी के लिए तरसे लोग: आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. लेकिन बिजली विभाग के द्वारा ना ही बिजली सही ढंग से दी जा रही है और ना ही इसमें सुधार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन से बिजली सही ढंग से नहीं मिल रही है. इससे समरसेबल और ना ही नलजल के द्वारा पानी मिल पा रहा है. ऐसे में लोग पानी के लिए तरस रहे है. साथ ही पशुओं को भी पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे बेजुबान पशु भी प्यास के मारे तड़प रहे हैं.

बिजली विभाग की मनमानी: ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. बिजली न मिलने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इन दिनों जिले में घटते जलस्तर को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.पानी की किल्लत से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऊपर से बिजली भी लोगों को समुचित रूप से नहीं मिल पा रही है.

जमुई: बिहार में गर्मी सितम ढा रही है. वहीं जमुई में बिजली और पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. आक्रोशित लोग चिलचिलाती धूप में सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन (Outcry for electricity and water in Jamui) किया. आक्रोशित ग्रामीणों ने नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग अंबा गांव के समीप सड़क को जाम कर दिया. जाम की सूचना पर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम मौके पर पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया और जल्द समस्या का समाधान का आश्वासन दिया. जिसके बाद जाम को हटाया गया.

ये भी पढ़ें : Jamui News: जमुई में सुबह 10 बजे तक चलेंगे स्कूल, बढ़ते तापमान ने जीना किया मुहाल

"बिजली विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया गया है. बिजली की समस्या का समाधान के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया." -अब्दुल हलीम, चंद्रदीप थानाध्यक्ष

पानी के लिए तरसे लोग: आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पानी के लिए त्राहिमाम मचा हुआ है. लेकिन बिजली विभाग के द्वारा ना ही बिजली सही ढंग से दी जा रही है और ना ही इसमें सुधार किया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दो दिन से बिजली सही ढंग से नहीं मिल रही है. इससे समरसेबल और ना ही नलजल के द्वारा पानी मिल पा रहा है. ऐसे में लोग पानी के लिए तरस रहे है. साथ ही पशुओं को भी पानी नहीं मिल पा रहा है. जिससे बेजुबान पशु भी प्यास के मारे तड़प रहे हैं.

बिजली विभाग की मनमानी: ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार सूचित किया गया, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली. बिजली न मिलने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. कई बार इस समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इन दिनों जिले में घटते जलस्तर को लेकर लोगों में हाहाकार मचा हुआ है.पानी की किल्लत से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ऊपर से बिजली भी लोगों को समुचित रूप से नहीं मिल पा रही है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.