ETV Bharat / state

जमुई: बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम - जमुई समाचार

जिले में बिजली आपूर्ति की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार बोले जाने पर भी बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है, जिससे लोगों को काफी परिशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

villagers blocked road due to power supply problem
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 12:41 PM IST

जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के तारडीह और गिद्धौर रेलवे स्टेशन में बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने गंगरा मोड़ के निकट जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से तारडीह, स्टेशन रोड मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है.

बिजली विभाग को कई बार दी गई जानकारी
इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बाधित होने की सूचना गिद्धौर पॉवर सब स्टेशन में कार्यरत विभाग के अभियंता को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक बिजली चालू नहीं करवाई जा सकी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बंद पड़े विद्युत व्यवस्था को चालू कराने के लिए 10,000 रुपये नजराने के रूप में मांग की गई थी, जसके बाद विद्युत व्यवस्था चालू करने की बात कही गई थी.

villagers blocked road due to power supply problem
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पुलिस के दिए गए आश्वासन पर लोगों ने हटाया सड़क जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को समझाया-बुझाया. इसके साथ ही कनीय अभियंता से फोन से बात कर हर हाल में शनिवार को दस बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. इस बात के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम से लगभग 1.30 घंटे बाद मुक्त किया.

जमुई: जिले के गिद्धौर प्रखंड के तारडीह और गिद्धौर रेलवे स्टेशन में बिजली आपूर्ति न होने से ग्रामीणों ने गंगरा मोड़ के निकट जाम कर दिया. वहीं सड़क जाम कर रहे लोगों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से तारडीह, स्टेशन रोड मोहल्ले में बिजली आपूर्ति बाधित है.

बिजली विभाग को कई बार दी गई जानकारी
इस मामले मे ग्रामीणों ने बताया कि बिजली बाधित होने की सूचना गिद्धौर पॉवर सब स्टेशन में कार्यरत विभाग के अभियंता को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन अभी तक बिजली चालू नहीं करवाई जा सकी है. उपभोक्ताओं ने बताया कि बंद पड़े विद्युत व्यवस्था को चालू कराने के लिए 10,000 रुपये नजराने के रूप में मांग की गई थी, जसके बाद विद्युत व्यवस्था चालू करने की बात कही गई थी.

villagers blocked road due to power supply problem
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

पुलिस के दिए गए आश्वासन पर लोगों ने हटाया सड़क जाम
सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर आक्रोशित विद्युत उपभोक्ताओं को समझाया-बुझाया. इसके साथ ही कनीय अभियंता से फोन से बात कर हर हाल में शनिवार को दस बजे तक विद्युत आपूर्ति बहाल करने का निर्देश दिया. इस बात के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने सड़क को जाम से लगभग 1.30 घंटे बाद मुक्त किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.