जमुई: बिहार के जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या कर दी गयी थी. मृतक के परिजनों से मिलने जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha Reached Jamui) पहुंचे हुए थे . उन्होंने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और उन्होंने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया.
ये भी पढें- जमुई में नवनिर्वाचित मुखिया की हत्या, आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियां फूंकी
बता दें अलीगंज प्रखंड के दरखा पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो की अपराधियों के द्वारा बालडा मोड़ के समीप गोली मारकर हत्या (Mukhiya Shot Dead in Jamui) कर दी गई थी. मृतक मुखिया प्रकाश महतो के परिवार वालों से मिलकर नेता सांत्वना दे रहे हैं. सोमवार को पूर्व मंत्री नागमणि ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी. वहीं, मंगलवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री जयंतराज कुशवाहा के जाने के बाद संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा दरखा गांव पहुंच कर नवनिर्वाचित मुखिया प्रकाश महतो के परिजनों से मिलकर ढांढस बंधाया.
ये भी पढ़ें- मंत्री जयंत राज ने मुखिया के परिजनों से मुलाकात की, कहा- हत्या में शामिल दोषी बचेंगे नहीं
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP