जमुई: बिहार के जमुई में मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादी ग्राम मोड़ के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइकसवार चाचा भतीजे को कुचल डाला, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
ये भी पढे़ंः Jamui Road Accident: मेला देखकर घर लौट रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत.. दो घायल
शादी का सामान लाने गए थे बाजारः घटना में मृत हुए दोनों शवों की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के नासरीचक गांव निवासी 40 रविंद्र यादव और 45 वीरेंद्र यादव के रूप में की गई है दोनों रिशते में चाचा-भतीजा है. बताया जाता है कि गांव में मंगलवार की रात मृतक वीरेंद्र यादव का छोटे भाई की बेटी की शादी थी, शादी में बाराती में जब खाना खिलाया जा रहा था, तो कुछ राशन की सामग्री घट गई. जिसके बाद वीरेंद्र यादव अपने भतीजा रविंद्र यादव के साथ बाइक पर सवार होकर राशन की खरीदारी के लिए बरहट प्रखंड के पाड़ो गांव गया था. जब दोनों देर रात सामग्री की खरीदारी कर वापस लौट रहे थे, उसी दौरान ये हादसा हुआ.
अज्ञात वाहन ने दो लोगों को कुचलाः दोनों चाचा-भतीजा बाइक से मलयपुर-लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के खादी ग्राम मोड़ के पास जैसे ही पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें कुचल दिया, जिससे चाचा भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद परिजन दोनों को उठाकर सदर अस्पताल लाए जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस घटना के बाद वीरेंद्र यादव के घर में शादी की बज रही शहनाई बंद हो गई. अचानक हुई घर के दो लोगों की मौत के बाद घर की खुशियां मातम में तब्दील हो गई.
"शादी का सामान लेने दोनों गए थे. जब लौट रहे थे तो ये घटना हुई, फोन से जानकारी मिली तो हमलोग वहां पहुंचे और अस्पताल ले कर गए, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. किस वाहन ने मारा है ये भी पता नहीं चला है"- बोध नारायण यादव, मृतक के परिजन