जमुई: जिले के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत चुरहेत पंचायत के कुहिला गांव में एक सगे चाचा ने अपने भतीजे की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी. ये घटना 23 अक्टूबर मंगलवार की शाम 5 बजे की है. वो बच्चा महज 7 साल का सौरभ था. वो बगल के किसी दुकान से बिस्कुट खरीद कर अपनी बहन के साथ घर जा रहा था.
इस मामले को लेकर जिला प्रशासन काफी सख्त है. पुलिस ने सौरभ हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की बात कही है. इसके लिए जिले के सभी वरीय अधिकारियों की टीम लगी है. लगातार छापेमारी की जा रही है.
मुख्य अभियुक्त की पत्नी गिरफ्तार
सौरभ हत्याकांड को लेकर पुलिस कप्तान प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि वो खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. किसी भी कीमत पर इस नृशंस हत्याकांड के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा. गिरफ्तारी के बाद स्पीडी ट्रायल चलाकर एक माह के अंदर आरोपी को सजा दिलाई जाएगी और प्रयास रहेगा कि आरोपी को कम से कम फांसी की सजा हो. उक्त मामले में मुख्य अभियुक्त तूफानी यादव की पत्नी सिंधु देवी को भी गिरफ्तार किया गया है.
'तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की दी गई बली'
इसके अवाला प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि पहले तो ये हत्या जमीन विवाद के कारण की गई हत्या लग रही थी. लेकिन जांच में पता चला कि ये हत्या अंधविश्वास में की गई हत्या है. तंत्र-मंत्र के चक्कर में बच्चे की बलि दी गई है. आरोपी तूफानी यादव का बेटा बीमार था. एक तांत्रिक ने उसे पूजा-पाठ की सलाह दी. मंगलवार को उसी तांत्रिक ने तूफानी यादव के घर में पूजा पाठ करवाया और पूजा पाठ के बाद कहा कि एक बलि दोगे, तो तुम्हारा बेटा ठीक हो जाएगा. जिसके बाद आनन फानन में आरोपी तुफानी यादव ने सड़क पर जा रहे सौरभ की गड़ासी से गर्दन काटकर हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें:- जमुई: जमीन विवाद में चाचा ने की भतीजे की गला काटकर निर्मम हत्या
'ऐसी घटना मानवता के लिए कलंक'
लांकि इस घटना के दौरान आरोपी ने सौरभ की बहन की भी हत्या करनी चाहिए लेकिन वो किसी तहर से भाग कर अपना जान बचाई. वहीं, जब तुफानी यावद सौरभ की हत्या करने के बाद उसके सिर को लेकर जा रहा था. तो सिर लेकर जाते हुए एक स्थानीय महिला ने उसे देख लिया. इसके बाद वो सिर को वहीं छोड़कर फरार हो गया. एसपी ने कहा कि मानवता के लिए ऐसी घटना कलंक है और आरोपी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.