जमुई: शहर के खैरा मोड़ स्थित गौरव एक्स-रे अल्ट्रासाउंड जांच घर में जांच कराने आई एक महिला में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने जांच घर को पूरी तरह से सील कर दिया है. साथ ही उस इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. साथ ही आने-जाने वाले लोगों को भी इस इलाके से गुजरने पर रोक लगा दी गई है.
बताया जाता है कि लखीसराय जिले के एक गांव की पीड़ित महिला 19 अप्रैल को जमुई जिले के खैरा मोड़ स्थित गौरव अल्ट्रासाउंड जांच घर में अपना अल्ट्रासाउंड कराने पहुंची थी. जिसके बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए पटना भेज दिया गया था. जहां शुक्रवार की देर शाम पटना के आईजीआईएमएस में जांच के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली.
शनिवार की सुबह जमुई जिला प्रशासन ने उस अल्ट्रासाउंड जांच घर को पूरी तरह से सील कर दिया है, साथ ही उसके प्रबंधक और कर्मचारियों को क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके अलावा वहां जांच कराने पहुंचने वाले लोगों को चिन्हित किया जा रहा है.