ETV Bharat / state

बोले उदयनारायण चौधरी- देश में है अघोषित इमरजेंसी लागू - प्रदर्शन

उदयनारायण चौधरी ने रेल राज्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि देश का रेल राज्यमंत्री कहता है जो रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसका मतलब देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है.

उदयनारायण चौधरी
उदयनारायण चौधरी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 8:15 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:54 PM IST

जमुई: विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार सत्ता में आई है, तब से देश के हालात खराब ही हैं. पीएम मोदी और अमित शाह देश को तोड़ना चाहते हैं और आज देश में अघोषित आपातकाल लग गया है.

युवाओं को मुद्दे से भटका रही एनडीए
पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए ने सत्ता में आकर एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि देश को बांटने का काम ही किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल लोगों को 370, तीन तलाक, एनआरसी, सीएए के जरिये मुख्य मुद्दे से भटकाने में लगा हुआ है.

पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने एनडीए को लेकर दिया बयान

'देश में अघोषित इमरजेंसी'
उदयनारायण चौधरी ने रेल राज्यमंत्री का कहना है कि जो रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसका मतलब देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि देश में जैसे हालात बन गए हैं, उससे तो यही लगता है कि देश में अब अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है. उदयनारायण चौधरी ने कहा कि मोदी और अमित शाह बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. लेकिन देश की जनता जाग चुकी है ये इनको उखाड़ कर ही दम लेगी.

उदयनारायण चौधरी
उदयनारायण चौधरी और अन्य लोग

जमुई: विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जब से एनडीए की सरकार सत्ता में आई है, तब से देश के हालात खराब ही हैं. पीएम मोदी और अमित शाह देश को तोड़ना चाहते हैं और आज देश में अघोषित आपातकाल लग गया है.

युवाओं को मुद्दे से भटका रही एनडीए
पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा कि एनडीए ने सत्ता में आकर एक भी वादा पूरा नहीं किया, बल्कि देश को बांटने का काम ही किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी केवल लोगों को 370, तीन तलाक, एनआरसी, सीएए के जरिये मुख्य मुद्दे से भटकाने में लगा हुआ है.

पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने एनडीए को लेकर दिया बयान

'देश में अघोषित इमरजेंसी'
उदयनारायण चौधरी ने रेल राज्यमंत्री का कहना है कि जो रेल की संपत्ति को नुकसान पहुंचाएगा उसे गोली मार दी जाएगी. इसका मतलब देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. उन्होंने कहा कि देश में जैसे हालात बन गए हैं, उससे तो यही लगता है कि देश में अब अघोषित इमरजेंसी लागू हो गया है. उदयनारायण चौधरी ने कहा कि मोदी और अमित शाह बहुमत का दुरुपयोग कर लोगों पर जुल्म कर रहे हैं. लेकिन देश की जनता जाग चुकी है ये इनको उखाड़ कर ही दम लेगी.

उदयनारायण चौधरी
उदयनारायण चौधरी और अन्य लोग
Intro:जमुई परिसदन में etv bharat से बात करते हुए उदयनारायण चौधरी ने कहा ' देश में अधोषित इमरजेंसी जैसे हालात ' न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई लोकतंत्र खत्म हो गया है


Body:जमुई " परिसदन में etv bharat से बात करते हुए बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा देश में अधोषित इमरजेंसी जैसे हालात "

जमुई उदयनारायण चौधरी ने केंद्र सरकार नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर जोरदार हमला बोला

पूर्व स्पीकर के अनुसार जब से एनडीए हुकुमत में आई है एक भी काम वादा पूरा नहीं किया केवल देश को बांटने का काम कर रहे है लोगों को 370 , तीन तलाक , एन आरसी सीएए के द्वारा भटका रहे है रोजगार और विकास के मुद्दे से हटाकर दिग्भ्रमित करना चाहते है ये नागपूर वाले लोग है ' यूरेशिया सा आए हुए विदेशी लोग है भीमराव अंबेडकर और गांधी के सपने को तोड़ रहे है देश में आज अधोषित इमरजेंसी लगा हुआ है और हमारा देश गृहयुद्ध की तरफ बढ़ रहा है इसके जिम्मेवार नागपुर के लोग प्रधानमंत्री और अमित शाह है '

देश का रेल राज्यमंत्री कहता है जो रेल की संपत्ति को छति पहुंचाऐगा उसे गोली मार दिया जाएगा खुलेआम कह रहा है ' इसका मतलब हो गया देश में लोकतंत्र खत्म और न्यायपालिका नाम की कोई चीज नहीं रह गई है न संवैधानिक संस्थान , न कार्यपालिका , न संसद है ' सबको ध्वस्त कर दिया गया हैअब यहां अधोषित इमरजेंसी है डिक्टेटरशिप लागू है

मोदी और अमित शाह ऐसे चल रहे है कि ' जब फतिंगा को मरना होता है तो उसको पंख हो जाता है ' मैं कहना चाहता हूं आप पंख मत लगाकर चलिए संसद में मिले बहुमत का दुरूपयोग कर लोगों पर जुल्म मत ढाहिए लोगों का हक अधिकार मत छिनिए नहीं तो देश की जनता जाग चुकी है आपको उखाड़ कर अंतिम सांस लेगी ये आने वाला समय और जमुई में विरोध में निकले लोगों का हुजुम बता रहा है

बिजनौर में कोर्ट के कटधरे में खड़े मुद्दालय को खुलेआम अपराधी धुसकर गोली मार देता है डर से जज को भागना पड़ता है ये स्थिति उत्पन्न हो गई है अमित शाह के विभाग की पुलिस छात्र छात्राओं पर लाठी बरसा रही है अमित शाह जी 14 के पहले तड़ीपार थे अब जनता देश से इनको तड़ीपार कर देगी

वाइट ------ पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " पूर्व स्पीकर उदयनारायण चौधरी ने कहा न न्यायपालिका , न संवैधानिक संस्थान , न संसद , न कार्यपालिका सबको ध्वस्त कर दिया है इनलोगों ने देश में अधोषित इमरजेंसी डिक्टेटरशिप लागू है "
मोदी और अमित शाह ऐसे चल रहे है जैसे फतिंगा को मरने के पहले पंख हो जाता है मैं कहना चाहता हूं पंख मत लगाइये
Last Updated : Dec 19, 2019, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.