ETV Bharat / state

Jamui News: सिकंदरा में बारिश के दौरान वज्रपात से दो युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जमुई में समरसेबल का स्टार्टर बनवाने जा रहे दो युवक की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई. दोनों युवक बारिश होने के कारण पेड़ के नीचे खड़े थे. इसी दौरान दोनों वज्रपात की चपेट में आ गया. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में वज्रपात से दो युवक की मौत
जमुई में वज्रपात से दो युवक की मौत
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 24, 2023, 2:30 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. जहां गुरूवार को ठनका गिरने से सड़क किनारे पेड़ के पास खड़े दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित डुड्डी गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र मनीष कुमार (20 वर्ष) और उमेश मंडल के पुत्र निक्की कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- जमुई: वज्रपात से 2 बच्चों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

वज्रपात से दो युवक की मौत: घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सिकंदरा थाना को दी गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दोनों युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. बताया जाता है कि गुरूवार की दोपहर दोनों युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर समरसेबल का स्टार्टर बनवाने के लिए सिकंदरा बजार आ रहा था.

सिकंदरा बाजार जा रहा था दो युवक: सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के लोहंडा गांव के पास पहुंचते ही तेज बारिश शुरु हो गई. जिससे बचने के लिए दोनों युवक लोहंडा गांव के पास बरगद पेड़ के नीचे छुप गया. उसी दौरान आसमान में बिजली चमकी और अचानक वज्रपात हो गया. जिससे दोनों युवक वज्रपात के चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

परिजनों को दी गई जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. साथ ही मृतक दोनों युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

जमुई: बिहार के जमुई में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवक की मौत हो गई. घटना जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. जहां गुरूवार को ठनका गिरने से सड़क किनारे पेड़ के पास खड़े दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक युवक की पहचान लखीसराय जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र स्थित डुड्डी गांव निवासी अशोक मंडल के पुत्र मनीष कुमार (20 वर्ष) और उमेश मंडल के पुत्र निक्की कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें- जमुई: वज्रपात से 2 बच्चों की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग

वज्रपात से दो युवक की मौत: घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के द्वारा सिकंदरा थाना को दी गई. जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक दोनों युवक की शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की तैयारी में जुट गई है. बताया जाता है कि गुरूवार की दोपहर दोनों युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर समरसेबल का स्टार्टर बनवाने के लिए सिकंदरा बजार आ रहा था.

सिकंदरा बाजार जा रहा था दो युवक: सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग के लोहंडा गांव के पास पहुंचते ही तेज बारिश शुरु हो गई. जिससे बचने के लिए दोनों युवक लोहंडा गांव के पास बरगद पेड़ के नीचे छुप गया. उसी दौरान आसमान में बिजली चमकी और अचानक वज्रपात हो गया. जिससे दोनों युवक वज्रपात के चपेट में आ गए और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

परिजनों को दी गई जानकारी: घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया. साथ ही मृतक दोनों युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.