जमुईः सिकन्दरा पुलिस ने धरसण्डा गांव में चोरी के मामले को लेकर छापामारी की जिसमें दो युवक युवकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से दर्जनों जिंदा कारतूस के साथ एक पिस्टल और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है.
9 MM पिस्टल, 17 कारतूस बरामद
थानाध्यक्ष ध्रुव कुमार ने बताया कि दोनों युवकों ने झारखंड के देवघर स्थित जसीडीह से एक ट्रैक्टर चुराया था. ट्रैक्टर चोरी मामले को लेकर देवघर पुलिस की सहयोग में धरसण्डा गांव में छापामारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुकारी यादव के घर से 9 एमएम पिस्टल एक देसी कट्टा 3.15 बोर का 17 जिंदा कारतूस और 2 खोखा बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक पुकारी की निशानदेही पर संतोष यादव को चोरी की ट्रैक्टर के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार युवकों पर कई आपराधिक मामले दर्ज
थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित संतोष यादव ट्रैक्टर की चोरी कर नवादा जिले में ले जाकर बेच दिया था. हालांकि चोरी किया गया ट्रैक्टर नवादा से बरामद कर लिया गया है. आरोपित दोनों युवकों पर सड़क लूट और डकैती के कई मामले सिकन्दरा और जसीडीह थाने में दर्ज हैैं.