जमुई: जिले के थाना क्षेत्र के सोनो-झाझा मुख्य मार्ग पर लोहा मोड़ के पास गुरुवार को बाइक और ऑटो की सीधी टक्कर में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान थाना क्षेत्र के खपरिया निवासी 22 वर्षीय कौसर अंसारी और चरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के विशनपुर निवासी 25 वर्षीय बिपिन तूरी के रूप में हुई है.
जानकारी के अनुसार झाझा स्टेशन से सवारी लेकर एक ऑटो सोनो आ रही थी. तभी झाझा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बाइक लोहा मोड़ के पास नियंत्रण खोकर ऑटो से टकरा गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस घटना में ऑटो में सवार विपिन और बाइक सवार कौसर बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो भेजी. लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.
ऑटो पर रॉग साइड बैठा था विपिन
चरकापत्थर थाना क्षेत्र के हीराटांड निवासी में रहने वाले मृतक के मामा संजय तूरी ने बताया कि वह विपिन के साथ पटना में रहकर काम करता था. घर जाने के लिए वे लोग शुक्रवार की सुबह ट्रेन से पटना से झाझा पहुंचे और ऑटो से सोनो जा रहे थे. संजय ने बताया कि वह ऑटो में पीछे बैठा था जबकि विपिन ड्राइवर के दाहीने साइड में बैठा था. बाइक ने सीधे ऑटो में आगे रॉग साइड में बैठे विपिन को टक्कर मारी. उसके उसके चेहरे और सिर में गंभीर चोटें लगी थी.
ननिहाल जा रहा था बाइक सवार
वहीं खपरिया निवासी मृतक कौसर के परिजनों ने बताया कि कौसर अपनी बाइक से झाझा थाना क्षेत्र के घोरिकवा अपने ननिहाल जा रहा था. लोहा मोड़ के समीप हुई दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. दुर्घटना के बाद से ऑटो का चालक फरार हो गया. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को थाना ले आई है. वहीं घटना के बाद थाना पहुंचे मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है.