जमुई: बिहार के जमुई में एंकर और हैवेल्स कंपनी का बिजली का तार धड़ल्ले से इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक दुकान में बेचा जा रहा है लेकिन पुलिस ने जब छापा मारा तो ये नकली निकला. छापोमारी के दौरान भारी मात्रा में नकली तार बरामद किया गया है. कंपनी को खरीददारों ने सूचना दी थी कि आपके कंपनी के वायर में शिकायत आ रही है. इसी सूचना के आधार पर कंपनी के लोगों ने जब गुप्त रूप से जांच की तो पाया की थाना चौक के पास थानें से महज कुछ मीटर की दूरी पर धड़ल्ले से एंकर और हैवेल्स कंपनी का डुप्लीकेट वायर बेचा जा रहा है.
पढ़ें-Patna News: नकली नमकीन फैक्ट्री में छापा, पुलिस ने किया ब्रांडेड कंपनी का डुप्लीकेट माल जब्त
दो दुकानदार गिरफ्तार: बाहर से कंपनी के शख्स ने पुलिस को इसकी सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कारवाई करते हुऐ थाना चौक के पास स्थित ज्ञान इलेक्ट्रिक और मनीष इलेक्ट्रॉनिक में पहुंच गई. वहां दुकान पर छापा मारा और मौके से भारी मात्रा में एंकर और हैवेल्स कंपनी का वायर बरामद किया. ग्राहक के शिकायत पर चंडीगढ़ से कंपनी का आदमी पहुंचा जमुई पहुंचा था. वहीं गुप्त सूचना पर हुई कारवाई में पुलिस ने दुकान पर छापा मारकर दो दुकानदार को गिरफ्तार किया है.
कंपनी के आदमी ने किया खुलासा: कंपनी के व्यक्ति विशाल मंड़ल जो चंडीगढ़ से जमुई पहुंचे आए थे उनहोनें बताया कि ज्ञान इलेक्ट्रिक और मनीष इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ऑनर को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है थानें ले गई है पुछताछ और जांच पड़ताल में खुलासा होगा की दुकानदार कहां से डुप्लीकेट वायर ला रहे थे कितने दिनों से गौरखधंधा कर रहे थे. कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों को भी चूना लगा रहे थे.
"ज्ञान इलेक्ट्रिक और मनीष इलेक्ट्रॉनिक दुकान के ऑनर को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और थानें ले गई है. पूछताछ और जांच पड़ताल में खुलासा होगा की दुकानदार कहां से डुप्लीकेट वायर ला रहे थे. कितने दिनों से गौरखधंधा कर रहे थे कंपनी के साथ - साथ ग्राहकों को भी चूना लगा रहे थे."- विशाल मंडल, कंपनी का स्टाफ