जमुई: बिहार के जमुई पुलिस ने अधिवक्ता से पांच लाख की रंगदारी की मांग करने के मामले में दो बदमाश को गिरफ्तार किया (Two miscreants arrested In Jamui) है. घटना जिले के जमुई थाने की है. दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- लखीसराय में बाइक चोर गिरोह का खुलासा, चोरी के बाइक के साथ 6 बदमाश गिरफ्तार
रंगदारी मांगने के मामले में दो बदमाश गिरफ्तार: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को जमुई कोर्ट में कार्यरत श्यामदेव सिंह के द्वारा जमुई थाना में एक आवेदन दिया गया था. दिए गए आवेदन में बताया गया था की विगत तीन महीने से उनके सहयोगी कनीय अधिवक्ता सुनील कुमार जो रिश्ते में उनके भतीजा हैं, उनके मोबाइल नंबर पर दो अनजान नंबर से जाने से मारने की धमकी देते हुऐ पांच लाख रूपये की रंगदारी की मांग की जा रही है.
पांच लाख की रंगदारी की मांग: पीड़ित श्यामदेव सिंह ने आवेदन में बताया कि रंगदारी की मांग के साथ ही उनके मकान के बाउंड्रीवाल के अंदर एक लिफाफे मिला, जिस पर 'उपर माओवादी संगठन जिंदाबाद लाल सलाम जिंदाबाद' लिखा पाया गया. उन्होंने बताया कि जमुई माह में दो लाख रूपया नगद सुनील कुमार के भतीजा के माध्यम से दिया गया. जिसके बाद फिर से रकम की मांग की गई. जिस पर उन्होंने 50 हजार रुपए और दिया, उसके बाद भी अपराधी लगातार पैसे की मांग करते हुए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देता रहा.
मोबाइल और सिम बरामद: थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर जमुई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ जमुई के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा मामले की जांच करते हुए छापेमारी कर दोनों अभियुक्त को जहानाबाद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया. दोनों बदमाशों के पास से मोबाइल और सिम बरामद किया गया, जिससे रंगदारी की मांग की जा रही थी.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: पुलिस के पूछताछ में अभियुक्त गौरव कुमार ने बताया कि सुनील कुमार वादी के भतीजा के द्वारा तीन माह पूर्व इन लोगों से संपर्क किया गया था. उन्हीं के बहकावे में आकर उसने रंगदारी की पैसे की मांग की. आरोपी ने बताया कि जो दो लाख रुपए मिला उसमें से एक लाख पंद्रह हजार रुपए सुनील सिंह रखे हैं और शेष राशि, उसके पास है. आरोपी के बयान पर पुलिस ने सुनील सिंह को थाने ले गई और पूछताछ की. फिलहाल इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड में तीन और बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल के साथ मिले 6.5 लाख कैश