जमुई: बिहार के जमुई जिले में अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत (Two killed in road accidents in Jamui) हो गयी और 6 अन्य घायल हो गये. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नवादा सिकंदरा मुख्य मार्ग (Nawada Sikandra Main Road) परसामा गांव के समीप गुरुवार की देर रात एक अनियंत्रित बोलारो ने बाइक सवार को रौंद दिया. इसमे बाइक चला रहे खैरा गांव के 20 वर्षीय युवक जितेन्द्र यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. उसका साथी जितेन्द्र मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया. पटना पीएमसीएच में उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: सुपौल में घर पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, हादसे में भाई-बहन की मौत, 2 जख्मी
तिलक समारोह में जाने के दौरान हुआ हादासा: बताया जाता है कि नवादा जिले के खैरा गांव रहने वाला जितेंद्र यादव अपने दोस्त जितेन्द्र मंडल बाइक से अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा गांव तिलक समारोह में जा रहा था. दूसरी, धटना में सिकंदरा प्रखंड के बेला गांव से जमुई के पतौना तिलक समारोह में जा रहे तीन बाइक सवारों को तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया. इस हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई और चार अन्य धायल हो गए. टक्कर मारने के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: गया में हादसों का मंगलवार.. चौकीदार समेत चार की मौत, 10 घायल
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP