जमुई: जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना खैरा मुख्य मार्ग के सिंगारपुर गांव के पास की है. यहां एक अनियंत्रित कार पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में शहर के बाबू टोला निवासी सुरेंद्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र आशुतोष कुमार सिंह की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, दूसरा हादसा लखीसराय मुख्य मार्ग के दिघोय गांव के पास का है. यहां एक तेज रफ्तार पिकअप भान ने एक बच्चे को रौंद दिया. जिस वजह से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
'सॉफ्टवेयर इंजीनियर था आशुतोष'
घटना के बारे में बताया जाता है कि बाबू टोला निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा आशुतोष कुमार सिंह अपनी कार ससुराल जा रहा था. इसी दौरान आशुतोष की कार सिंगारपुर के पास अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. जिससे उसकी मौत वारदात स्थल पर ही हो गई.
वाहन चालक की पिटाई
वहीं, दूसरी घटना जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के दिघोय गांव के पास घटी जहां एक पिकअप वाहन ने साइकिल सवार 13 वर्षीय अभिमन्यु को कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बारे में बताया जाता है कि अभिमन्यु अपने चाचा नरेश रावत के साथ अपने पिता को खाना पहुंचाने चिमनी पर जा रहा था. तभी सड़क पार करने के दौरान एक पिकअप वाहन ने साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि नरेश रावत मामूली रूप से घायल हो गया .
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप वाहन के चालक एवं उप चालक को बंधक बनाकर जमकर पिटाई कर दी. उग्र लोगों ने जमुई-लखीसराय मार्ग पर शव को रखकर यातायात को बाधित कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीओ लखींद्र पासवान तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी पुरुषोत्तम त्रिवेदी बंधक वाहन चालक और उपचालक को छुड़वाकर अपने कब्जे में ले लिया. घटनास्थल पर बीडीओ ने उग्र लोगों को मुआवजा देने की बात की तब जाकर जाम को उग्र लोगों ने जाम को हटाया.