जमुई: बिहार के जमुई जिले में आसमानी कहर के चलते दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार पहली घटना जिले के दाबिल गांव में घटी है, जहां खेत में काम कर रहा 60 वर्षीय किसान अचानक हो रही बारिश के बीच गिरी आसमानी बिजली के चपेट में आ गया, वहीं दूसरी घटना जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत मौरा पंचायत के अलखपुरा गांव की है. जहां एक किशोर वज्रपात के चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई.
पढ़ें-अररिया में वज्रपात से तीन लोगों की मौत, एक व्यक्ति झुलसा
बारिश और वज्रपात में सावधानी जरूरी: मानसून के दौरान आकाशीय बिजली गिरना बहुत आम है. जब भी मौसम विभाग राज्य में बारिश की चेतावनी जारी करता है, तो विभाग लोगों से एहतियात बरतने और पेड़ों के नीचे, या खुले क्षेत्रों, झीलों, तालाबों और नदियों में जाने से बचने की अपील करते हैं. वे हमेशा लोगों से बारिश पड़ते ही घर के अंदर रहने के लिए कहते हैं.
"मेरा घर उक्त के घर के बगल में ही है मेरे गांव के बाबा लगते हैं, घटना के समय मृतक बहियार में खेत के तरफ गए थे अचानक ठनका इनपर गिरा और मौके पर ही मौत हो गई."-ग्रामीण
पढ़ें- बिहार : कई जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, अलर्ट जारी