जमुई: सदर थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में शोभायात्रा निकालने को लेकर हुए हिंसक झड़प के बाद मो. इबरान की हत्या मामले में फरार चल रहे 13 में से दो आरोपियों ने शुक्रवार को सदर थाने में थानाध्यक्ष चंदन कुमार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.
युवक की गला रेत कर हत्या
बता दें कि 6 अगस्त को थाना क्षेत्र के नवकाडीह बुकार गांव में आयोद्धा में राम मंदिर निर्माण को लेकर हो रहे भूमि पूजन पर भव्य शोभायात्रा निकाला गया था. जिसको लेकर दो पक्षों के बीच झड़प हो गया था. वहीं उसी मामले में मो. इबरान नामक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
जिसमें इबरान के भाई के द्वारा किए गए प्राथमिकी में 25 लोगों को नामजद और 25 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. जिसमें पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
न्यायालय के आदेश पर चिपकाया गया इश्तिहार
वहीं इस मामले में 13 लोग फरार चल रहे थे जिसको लेकर 26 अगस्त को न्यायालय के आदेश के बाद सभी आरोपी के घरों के बाहर इश्तिहार चिपका दिया गया था और सख्त निर्देश दिया गया था कि शनिवार के पहले न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दें अन्यथा उनके घरों की कुर्की जब्ती की जाएगी.
बाकी अभियुक्तों की तलाश जारी
इसी को लेकर शुक्रवार को अमित पटेल और दीपक रावत ने थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया. इस बाबत सदर थाने के अवर निरीक्षक एके आजाद ने बताया कि पुलिस की सख्ती के कारण दो आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है बाकी की भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.