जमुई: बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. विधानसभा चुनाव इस बार 3 चरणों में संपन्न कराई जाएगी. इस बार करोना काल में चुनाव हो रहा है, जिसको लेकर कर्मियों को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के सभागार में एक शिविर का आयोजन किया गया.
चुनाव आयोग ने दी जिम्मेदारी
इस मौके पर रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ डीके धुसिया ने प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों में पदस्थापित एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर कोविड 19 से बचाव के लिए चुनाव में उन्हें भी विशेष कार्य की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदान केंद्रों के मुख्य प्रवेश द्वार पर थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की जाएगी. मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग के लिए एएनएम और पारा मेडिकल स्टाफ के अलावा आशा कार्यकर्ताओं को लगाया जाएगा.
कर्मी कोरोना रोकथाम का करवाएंगे पालन
उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंस का पालन करवाना और मतदान के लिए आए मतदाताओं सहित मतदान के लिए नामित पदाधिकारियों द्वारा मास्क के प्रयोग को अनिवार्य रूप से लागू करवाना स्वास्थ्यकर्मियों का दायित्व होगा. डॉ धुसिया ने बताया कि चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों द्वारा गलव्स के प्रयोग पर निगरानी रखना और मतदाताओं को मतदान मे भाग लेने के पूर्व सेनेटाइजर का प्रयोग करवाना पारा मेडिकल स्टाफऔर आशा कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी होगी.