ETV Bharat / state

जमुई में ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत - चकाई थाना

जिले के चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव का राहुल पासवान अपने बाइक से चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव अपनी बहन को ससुराल छोड़कर लौट रहा था. इसी दौरान मोहलिया मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

जमुई
जमुई
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 7:58 PM IST

जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मोहलिया मोड़ के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर पास के गड्ढे में चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर हुई मौत
दरअसल, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव के बुधन पासवान के पुत्र राहुल पासवान अपने बाइक से चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव अपनी बहन को ससुराल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मोहलिया मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने चालक को बनाया बंधक
दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रेलर पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गड्ढे में घुस गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची चंद्रमंडीह थाना और चकाई थाना की पुलिस ने पहले बंधक बना चालक को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ट्रेलर हंसडीहा से मशीन को अनलोड करके वापस बरही जा रहा था.

अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने हटवाया सड़क जाम
ट्रेलर चालक मो. हलीम ने बताया कि मोहलिया मोड़ के पास घुमावदार मोड़ रहने के कारण ट्रेलर अंसन्तुलित हो गया और सामने से आ रही बाइक सवार से टक्कर हो गयी. इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बामदह मोड़ को जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अजित कुमार झा व चंद्रमंडीह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक देकर सड़क जाम हटवाया.

जमुई: चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के मोहलिया मोड़ के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. रौंदने के बाद अनियंत्रित होकर पास के गड्ढे में चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

मौके पर हुई मौत
दरअसल, चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के लोहसिंघना गांव के बुधन पासवान के पुत्र राहुल पासवान अपने बाइक से चकाई थाना क्षेत्र के झगरूडीह गांव अपनी बहन को ससुराल छोड़कर वापस अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान मोहलिया मोड़ के पास देवघर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

ग्रामीणों ने चालक को बनाया बंधक
दुर्घटना के बाद चालक ने ट्रेलर पर से नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे गड्ढे में घुस गया. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने चालक को पकड़ कर बंधक बना लिया. सूचना पर पहुंची चंद्रमंडीह थाना और चकाई थाना की पुलिस ने पहले बंधक बना चालक को अपने कब्जे में लिया. उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. ट्रेलर हंसडीहा से मशीन को अनलोड करके वापस बरही जा रहा था.

अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी ने हटवाया सड़क जाम
ट्रेलर चालक मो. हलीम ने बताया कि मोहलिया मोड़ के पास घुमावदार मोड़ रहने के कारण ट्रेलर अंसन्तुलित हो गया और सामने से आ रही बाइक सवार से टक्कर हो गयी. इधर घटना से आक्रोशित परिजनों ने मुआवजा की मांग को लेकर चकाई-जमुई मुख्य मार्ग के बामदह मोड़ को जाम कर दिया. वहीं जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अंचलाधिकारी अजित कुमार झा व चंद्रमंडीह थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक देकर सड़क जाम हटवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.