जमुई: जिले के मलपुर थाना क्षेत्र के नासरीचक चौक के पास एक अवैध बालू लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार को ठोकर मार दी. वहीं, ट्रैक्टर लेकर भागने के दौरान बाइक सवार को कुचल दिया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर घंटों हंगामा किया.
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते हुए जिले में प्रशासन से अवैध बालू निकासी पर रोक लगाने की मांग के साथ मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. इस हंगामे के कारण आवागमन तीन घंटे से अधिक समय तक बाधित रहा.
सरकारी लाभ दिलाने का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे जमुई एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया और मृतक के परिजनों को हर सरकारी लाभ दिलाने का आश्वासन दिया. सरकारी लाभ का आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम हटाया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा.